गढ़शंकर : थाना गढ़शंकर पुलिस ने सट्टेबाजी के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार एएसआई रछपाल सिंह पुलिस कर्मियों के साथ नंगल चौक पर संदिग्धों की चेकिंग करते हुए मौजूद थे, तभी मुखबिर ने सूचना दी कि गांव भज्जला निवासी मोहन लाल पुत्र राम लाल आनंदपुर चौक बाजार में अवैध सट्टे का कारोबार कर रहा है। इस सूचना पर एएसआई जसपाल सिंह और एएसआई गुरदीप सिंह ने सिविल ड्रेस में उक्त आरोपी से 50 रुपये की पर्ची ली और पीछे खड़े पुलिस मुलाजिमों को देखकर आरोपी एक दुकान में घुस गया। जब आरोपी को गिरफ्तार कर तलाशी ली गई तो उससे 30360 रुपए बरामद किये गए। सट्टेबाजी के आरोप में उसके खिलाफ गढ़शंकर पुलिस स्टेशन में धारा 13 ए, 3-67 जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।