ऊना, 9 नवंबरः छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज बनगढ़ नंगड़ां से गलौड़ चौक से जखेड़ा वाया मोरबड़ संपर्क, गांव बास के लिए संपर्क सड़क, विभौर सहिब पंजाब सीमा तक, भटोली शिव मंदिर से रायजादा मोहल्ला और रणौत मोहल्ला तक संपर्क मार्गों के लगभग 3.45 करोड़ रुपये से पूर्ण किए जाने वाले सुधारीकरण कार्य का भूमिपूजन किया।
इस मौके पर अपने संबोधन में सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि प्रदेशवासियों को बेहतर सड़क सुविधाएं प्रदान करने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। एक ओर जहां नई सड़कों का निर्माण किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर मौजूदा सड़कों का सुधारीकरण भी जारी है। उन्होंने बताया कि मैहतपुर नगर परिषद और उसके साथ लगते गांवों में सड़क मार्गों के सुधारीकरण पर करोड़ों रुपये व्यय किए जा रहे हैं।
सत्ती ने बताया कि ग्राम पंचायत मैहतपुर में लंगभग 25 लाख से मोहल्ला लॉ के लिए संपर्क सड़क निर्मित की गई है। भटोली में केहर सिंह के घर से हेमराज के घर, उपिन्द्र सिंह के घर से शेर बहादुर के घर तक के लिए संपर्क सड़क के लिए टैंडर प्रक्रिया जारी है जिन पर लगभग 4 लाख रुपये व्यय किए जाएंगे। मैहतपुर में लगभग 8.55 करोड़ रुपये से बनने वाले आइटीआई भवन, बसदेहड़ा में 1.77 करोड़ से बनने वाले स्टेडियम और बसदेहड़ा में 4.34 करोड़ रुपये से सीएचसी भवन का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि फतेहवाल में पौने तीन करोड़ रुपये व्यय करके तीन पुल बनाकर जनता को समर्पित किए गए हैं ताकि बरसात के दिनों में होने वाली असुविधा से स्थानीय लोगों को राहत मिल सके।
उन्होंने बताया कि ऊना विधानसभा क्षेत्र एकमात्र विधानसभा क्षेत्र है जहां के प्रत्येक मुख्यमार्ग को डबल कर दिया गया है और वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान इन सड़कों पर 35 करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं। वहीं लोगों की मांग पर विभिन्न संपर्क मार्गों व गलियों का भी निर्माण व सुधारीकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व का पूरे राष्ट्र को लाभ मिल रहा है। जम्मू कश्मीर में धारा 370 समाप्त करने का श्रेय भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है।
इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष हरपाल सिंह गिल, जिला परिषद अध्यक्षा नीलम कुमारी, भटोली की प्रधान हरपाल कौर, पूर्व प्रधान सतीश कुमार, पूर्व बीडीसी सुरिन्द्र सिंह, अधिवक्ता राजीव सहोड़, पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन राजेश कुमार व एसडीओ अरविंद चौधरी, हेमंत सहोड़, हरमेश प्रभाकर सहित अन्य उपस्थित रहे।
सड़क निर्माण पर 3.45 करोड़ रुपये व्यय होंगे, बनगढ़, जखेड़ा सहित पांच गांवों को मिलेगा लाभ : सत्ती
Nov 09, 2021