सतपाल सत्ती ने किया 30 लाख से बने रिग का शुभारंभ

by
कोविड टीकाकरण के लिए 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति करवाएं अपना पंजीकरणः सत्ती
ऊना (28 अप्रैल)- छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज ऊना के वार्ड नंबर 1 में लगभग 30 लाख रुपए की लागत से बने रिग का शुभारंभ किया। इस परियोजना से फ्रैंड्स कॉलोनी सहित लगभग 2000 की आबादी को पेयजल की सुविधा मिलेगी। परियोजना के तहत 75 हजार लीटर क्षमता वाला ओवरहैड टैंक, बोर, पंपिंग मशीन लगाई गई है तथा पानी की सप्लाई के सिस्टम को सुधारा गया है।
इस अवसर पर सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीब परिवारों को मई व जून माह में 5-5 किग्रा अनाज निशुल्क प्रदान करने का सराहनीय निर्णय लिया है। निश्चित रूप से केंद्र सरकार का यह फैसला कोरोना संकट के बीज जरूरतमंद परिवारों को राहत प्रदान करेगा। इसके साथ ही प्रदेश सरकार भी गरीब परिवारों को एक माह का काले चने का फ्री कोटा मुहैया करवाएगी, ताकि आपदा के समय किसी भी परिवार को किसी तरह की भी समस्या न झेलनी पड़े।सत्ती ने कहा कि कोरोना महामारी के समय में जहां प्रदेश सरकार विकास की गति को तीव्र कर रही है, वहीं वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए भी प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के रूप में आज वैक्सीन सरकार के पास सबसे बड़ा हथियार है। ऐसे में सभी को अपनी बारी आने पर कोविड वैक्सीन की डोज लगवानी चाहिए। सरकार ने अब 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को भी पहली मई से वैक्सीनेशन की सुविधा प्रदान कर दी है तथा टीकाकरण का लाभ लेने के लिए सभी अपना पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर नगर परिषद ऊना की अध्यक्षा पुष्पा देवी, उपाध्यक्ष पवन कपिला, सदस्य उर्मिला चैधरी, ममता कश्यप, जिला परिषद सदस्य अशोक धीमान व जल शक्ति विभाग के एक्सईएन नरेश धीमान सहित अन्य उपस्थित रहे।

You may also like

हिमाचल प्रदेश

बिजली बोर्ड में ऑउटसोर्स पर तैनात 81 चालकों को सुक्खू सरकार ने नौकरी से निकाला

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश में बिजली कर्मचारियों के बीच हाहाकार मचा हुआ है। सुक्खू सरकार ने बिजली बोर्ड में ऑउटसोर्स पर तैनात 81 चालकों को नौकरी से निकालने का फैसला लिया है।...
हिमाचल प्रदेश

एसडीएम फतेहपुर तथा इंदौरा को मुख्यमंत्री ने आपदा में बेहतर कार्य के लिए किया सम्मानित

धर्मशाला,14 अक्तूबर। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को शिमला में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा समर्थ – 2023 आपदा प्रबंधन जन जागरूकता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में आपदा के दौरान उत्कृष्ट...
हिमाचल प्रदेश

अधिकारियों को सांसद विकास निधि केलंबित कार्यों से जुड़ी तमाम औपचारिकताएं पूरी कर उन्हें जल्द धरातल पर उतारने को कहा – सांसद प्रतिभा सिंह

मंडी, 21 फरवरी। सांसद प्रतिभा सिंह ने मंडी जिले की विभिन्न पंचायतों में सांसद विकास निधि के तहत स्वीकृत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को लंबित कार्यों...
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

धार्मिक उत्सव और मेले बन रहे अध्यात्म और संस्कृति का संगम : धार्मिक और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के चलते अब मंदिरों की नगरी के रूप में एक नई पहचान बना रहा ऊना जिला

धार्मिक-सांस्कृतिक पर्यटन हब के रूप में उभर रहा जिला ऊना ऊना, 6 मार्च. हिमाचल प्रदेश का ऊना जिला अपनी विराट धार्मिक और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के चलते अब मंदिरों की नगरी के रूप में...

Leave a Comment

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!