सत्ती ने सनोली स्कूल को दिए पौने तीन लाख के खेल मैट

by

ऊना, 15 सितंबर – छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने गत सायं ऊना विधानसभा क्षेत्र के सनोली गांव में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के लिए लगभग पौने तीन लाख रुपये लागत के कबड्डी खेल के मैट प्रदान किए। इसके अलावा वाॅलीबाल व कबड्डी खेलों के लिए छात्रों को खेल सामग्री व किटें भी वितरित की गई। इस मौके पर प्रो कबड्डी स्टार सुरेन्द्र सिंह विशेष रुप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में अपने संबोधन में सतपाल सिंह सत्ती ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा स्कूलों में शैक्षणिक ही नहीं खेल गतिविधियों की दिशा में भी सुधार किया जा रहा है। जिला के विभिन्न स्कूलों में खेलों के मैट के साथ-साथ खेल सामग्री प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि आज के बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं और उन पर ही देश की उन्नति व विकास निर्भर करता है। बच्चों को अपनी ऊर्जा का उपयोग सही दिशा में करना चाहिए। नशों से दूर रहकर खेल गतिविधियों को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। प्रो कबड्डी स्टार सुरेन्द्र सिंह की मिसाल देते हुए सतपाल सिंह सत्ती ने बताया कि प्रो कबड्डी सीज़न आठ में उनकी 55 लाख रुपये की बोली लगाई गई है जो हम सब के लिए गर्व की बात है।
इस मौके पर सतपाल सिंह सत्ती ने कबड्डी के खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया। इनमें सनोली से सतनाम सिंह जिन्होंने खेलो इंडिया खेलो में 2018, 2019, 2020 में तीन कांस्य मैडल जीते। इसके इलावा जगरूप सिंह मलूकपुर, दिनेश द्विवेदी और अन्य खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया।
सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि रावमापा सनोली के नए कमरों के निर्माण के लिए 80 लाख रुपये की डीपीआर तैयार की गई थी। उसमें से 43 लाख रुपये स्वीकृत हो चुके हैं और शीघ्र ही इन कमरों का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। स्कूल द्वारा खेल मैदान में बास्केट बाल के कोर्ट की मांग करने पर सतपाल सिंह सत्ती ने आश्वासन दिया कि इस बारे संबंधित विभाग से बात करके यथासंभव कार्यवाही की जाएगी।
कार्यक्रम के अंत में कबड्डी का एक फ्रेडली मैच भी करवाया गया।
इस अवसर पर प्रो-कबड्डी खलाड़ी सुरेन्द्र सिंह, भाजपा मंडलाध्यक्ष हरपाल सिंह गिल, बीजेपी ऊना सचिव राजेश कौशल, सनोली स्कूल के प्रधानाचार्य गुरबचन लाल धीमान, प्रधान सनोली जसवीर कौर, प्रधान मजारा कुलदीप संधू,, प्रधान बीनेवाल पूना सुखराज कौर, उपप्रधान मजारा सतवीर शोकर, उपप्रधान मलूकपुर तरसेम सिंह, उपप्रधान वीनेवाल पूना जीत सिंह, पूर्व प्रधान मलूकपुर हरदयाल सिंह, पूर्व प्रधान बीनेवाल अमरीक ढिल्लों, रामकेश सिंह, मास्टर शिव धीमान, करनैल सिंह रक्कड़, गुरमीत सिंह, दिलबाग सिंह, तरसेम हीर, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष महेश मंगू और ललित रीहल, पवन दीवान, हरबंस मलूकपुर, अनिल गौतम, संतोख दुड़का सहित उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

वैलेउर फैब्टेक्स कंपनी के मध्यम से पढ़ाई छोड़ चुके बच्चो को वोक्सनल कोर्स करवाए जा रहे -प्रशांत शुक्ला

एएम नाथ। चंबा : वैश्विक प्रतिस्पर्धा के दौरान प्रदेश में कोई भी बच्चा टेक्निकल शिक्षा से वंचित न रहे। इसके लिए समग्र शिक्षा अभियान के तत्वाधान में वैलेउर फैब्टेक्स कंपनी के मध्यम से पढ़ाई...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

मृतक के घर जाने से प्रशासन ने हमें रोका, कल सभी जिलों में करेंगे धरना प्रदर्शन, हत्याकांड ने हमारी आत्मा को झकझोर कर रख दिया , : बिंदल

चंबा :हमने प्रशासन से बहुत गुहार लगाई और तकरीबन 4 बार उनसे मिले, 1 घंटे इंतजार किया और श्री राम जय जय राम का पाठ भी किया पर हमें पीड़ित परिवार के पास जाने...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पीएम मोदी की साधना 45 घंटे तक चलेगी : 45 घंटे के कठोर ध्यान में ना तो वह अन्न ग्रहण करेंगे, ना ही किसी से बात करेंगे, जरूरत पड़ने सिर्फ केवल नींबू पानी का सेवन करेंगे

कन्याकुमारी :  लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग से पहले तमिलनाडु के कन्याकुमारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साधना में लीन हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि ध्यान कक्ष में पीएम मोदी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने किया ढली बस अड्डे का निरीक्षण, जल्द होगा लोकार्पण : मंत्री अनिरुद्ध सिंह एवं मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी रहे उपस्थित

रोहित भदसाली।  शिमला, 05 सितंबर – उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज नवनिर्मित ढली बस अड्डे का निरीक्षण किया। इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह एवं लोक निर्माण एवं...
Translate »
error: Content is protected !!