सत्ती ने 79 पात्र परिवारों को इंडैक्शन चूल्हे वितरित किए

by

ऊना: छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज जिला परिषद सभागार ऊना में लगभग 79 पात्र परिवारों को इंडैक्शन चूल्हे वितरित किए। इस अवसर पर लाभार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह चूल्हे मनरेगा में 100 दिन का कार्य पूर्ण कर चुके लाभार्थियों को प्रोत्साहन के रूप में दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत भवन एवं अन्य सन्निर्माण कार्यों में विद्युत उत्पादन, जलाशयों, सुरंगों, पुल व पुलियों, भवनों, सड़कों, सिंचाई, जल निकास तट बंध, बाढ़ नियंत्रण इत्यादि के निर्माण कार्यों की मुरम्मत या रख-रखाव के कार्य शामिल होते है।
उन्होंने कहा कि कामगार कल्याण बोर्ड से पंजीकृत कामगारों व उनके परिवार के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार अनेकों योजनाएं चला रही है। उन्होंने कहा कि बोर्ड के साथ पंजीकृत कामगार की दुर्घटना में मृत्यु पर 4 लाख रुपए तथा प्राकृतिक मृत्यु पर दो लाख रुपए की सहायता राशि परिवार को प्रदान की जाती है। इसके अलावा कामगार के दो बच्चों को शिक्षा के लिए भी मदद दी जाती है। पंजीकृत कामगार के पहली से आठवीं कक्षा तक पढ़ने वाले पात्र विद्यार्थियों को 8400 रूपए प्रति वर्ष, नौवीं से बारहवीं तक के लिए 12 हजार रूपए प्रतिवर्ष, स्नातक कर रहे विद्यार्थियों के लिए 36 हजार रूपए प्रतिवर्ष, स्नातकोत्तर वाले विद्यार्थियों को 60 हजार, आईटीआई के लिए 48 हजार तथा पाॅलिटेक्निकल काॅर्स के लिए 60 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इसके अलावा व्यावसाय संबंधी काॅर्स के लिए 1 लाख 20 हजार रूपए प्रतिवर्ष आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि दो बच्चों के विवाह के लिए भी लाभार्थी को 51 हजार रुपए की सहायता राशि देने का प्रावधान है। उन्होंने पंचायत प्रधानों से आहवान किया पात्र परिवारों के पंजीकरण करवाएं ताकि वह इन योजनाओं का लाभ उठा सके।
सत्ती ने कहा कि कामगार बोर्ड में पंजीकृत लाभार्थी को मुख्यामंत्री आवास योजना व प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1 लाख 50 हज़ार रूपए की आर्थिक मदद भी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा पंजीकृत विधवा लाभार्थियों को 15 सौ रूपए प्रतिमाह विधवा पेंशन दी जाती है।
कार्यक्रम में एपीएमसी अध्यक्ष बलवीर सिंह बग्गा, महामंत्री राहुल देव, जिला रोजगार अधिकारी ऊना अनीता गौतम, श्रम अधिकारी पे्रम सिंह चम्बयाल सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

डीसी ने की बाल स्वास्थ्य से संबंधित तीन महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की समीक्षा : कृमिनाशक दवाई से न छूटे कोई भी बच्चा : DC अमरजीत सिंह

राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम में नोडल शिक्षकों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण हमीरपुर 02 अगस्त। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने शुक्रवार को बच्चों से संबंधित स्वास्थ्य विभाग के तीन महत्वपूर्ण अभियानों एवं कार्यक्रमों की जिला स्तरीय...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिम गौरव आईटीआई में कारीगरों को सरकारी नौकरी लगने के लिए मिले राष्ट्रीय व्यावसाय प्रमाण पत्र

युवाओं में खुशी की लहर ऊना : हिमाचल सरकार व भारत सरकार द्वारा क्राफट टेªनिंग स्कीम के अर्न्तगत संचलित हिम गौरव आई टी आई सन्तोषगढ़ में कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया और...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सतपाल सत्ती ने किया 30 लाख से बने रिग का शुभारंभ

कोविड टीकाकरण के लिए 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति करवाएं अपना पंजीकरणः सत्ती ऊना (28 अप्रैल)- छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज ऊना के वार्ड नंबर 1 में...
article-image
हिमाचल प्रदेश

वीरेंद्र कंवर ने लोअर बसाल में किया एक पेड़ मेरे स्कूल के नाम अभियान का शुभारंभ

ऊना, 18 अगस्त: ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, मत्स्य, कृषि व पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने एक पेड़ मेरे स्कूल के नाम अभियान के अंतर्गत आज राजकीय उच्च पाठशाला लोअर बसाल में एक...
Translate »
error: Content is protected !!