ऊना, 11 अक्तूबर: जल शक्ति विभाग के सौजन्य से पूर्वी कलामंच जलग्रां के कलाकारों ने ऊना विधानसभा क्षेत्र के तहत सनोली व अजोली में लोगों को गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जल शक्ति विभााग द्वारा चलाई जाा रही योजनाओं बारे जागरूक किया गया।
इस बारे जानकारी देेते हुए अधिशाषी अभियंता विनोद धीमान ने बताया कि फोक मीडिया दलों द्वारा इस दौरान जल जीवन मिशन तथा जलगुणवत्ता एवं निगरानी कार्यक्रम के तहत लोगों को दूषित जल से होने वाले नुक्सान, स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने, एफटीके किट के माध्यम से पेयजल की गुणवत्ता की जांच व शुद्ध पेयजल की सुनिश्चितता बनाए रखने बारे जागरूक किया गया।
इस अवसर पर सनोली प्रधान जसवीर कौर, अजोली प्रधान संदीप कुमार, काॅर्डिनेटर अंबेदिका शर्मा व जेई अशोक कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।
सनोली व अजोली में लोगों को : कलाकारों ने गीत-संगीत से जल शक्ति विभाग की योजनाओं बारे किया जागरूक
Oct 11, 2022