मैहतपुर :
ऊना जिला के सीमावर्ती क्षेत्र मैहतपुर स्थित पुलिस चौकी को पुलिस थाने के रुप में तबदील कर दिया गया है। जिससे सरहदी क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता होगी। ॉ
उलेखनीय है कि मैहतपुर पुलिस चौकी अब पुलिस थाने के रुप में अपग्रेड की गई है और थाने के लिए 19 नए पद सृजित किए गए हैं। चौकी में तैनात सब इंस्पैक्टर केवल सिंह ठाकुर को पदोन्नति देकर बतौर एसएचओ तैनात किया गया है। पुलिस थाने का अपना नया भवन तैयार ना होने के कारण कामकाज वर्तमान में चल रहे किराए के भवन में ही चलता रहेगा। पुलिस थाना मैहतपुर के एसएचओ केवल सिंह ठाकुर ने कहा कि नई जिम्मेदारी को वह पूरी लगन, निष्ठा व कर्मठता के साथ निभाएंगे।