सभी नागरिक अपने और बच्चों के आधार अपडेट अवश्य करवाएं: ए.डी.सी

by

सेवा केंद्रों में बनवाए/अपडेट करवाए जा सकते हैं आधार कार्ड

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : भारत सरकार की ओर से जारी किया गया आधार कार्ड नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसका उपयोग पहचान, पते और आयु प्रमाण के तौर पर किया जाता है। यह दस्तावेज केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं व सेवाओं का लाभ उठाने में सहायता करता है और देश के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की रीढ़ है।

इस संबंध में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (सामान्य) अमरबीर कौर भुल्लर ने जानकारी देते हुए बताया कि यूआईडीएआई नई दिल्ली से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार होशियारपुर जिले में 5 वर्ष से कम आयु के 55,120 बच्चों के आधार कार्ड अभी तक नहीं बने हैं। इसके अतिरिक्त, 5 से 18 वर्ष की आयु के 8,370 के आधार कार्ड नहीं बने है। इसके साथ ही 137623 लोगों के
अनिवार्य बायोमैट्रिक अपडेट लंबित हैं।

उन्‍होंने यह भी बताया कि जिले के कई नागरिकों के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं हैं अथवा बायोमैट्रिक अपडेट नहीं है, जिसके चलते सरकारी या निजी सेवाओं का लाभ उठाते समय उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने जिले के समस्त नागरिकों से अपील की है कि अपने निकटतम सेवा केंद्र जाकर स्वयं और अपने बच्चों के आधार कार्ड को अपडेट करवा लें, ताकि भविष्य में दस्तावेज़ी कार्यों या सेवाओं में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

जिला आईटी मैनेजर करमजीत सिंह ने बताया कि होशियारपुर जिले के सभी सेवा केंद्रों पर आधार से संबंधित सेवाएं उपलब्ध हैं। नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मिनी सचिवालय स्थित सेवा केंद्र में आधार काउंटर कार्यरत हैं। इसके अतिरिक्त, एसडीएम कार्यालय मुकेरियां, गढ़शंकर, तहसील टांडा, दसूहा व मिनी सचिवालय स्थित सेवा केंद्रों पर रविवार को भी आधार सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

जनरल वर्ग के प्रति उपेक्षा बरत रही है आप सरकार : सतीश कुमार सोनी

गढ़शंकार।  पंजाब सरकार की तरफ से आम जनता को बुनियादी सुविधाएं देने की बजाए जो पिछली सरकारों की तरह फ्री बिजली एवं फ्री आटा देने का फार्मुला अपनाया जा रहा है, वह निंदनीय है।...
article-image
पंजाब

गौतम नगर होशियारपुर में साप्ताहिक सत्संग कार्यक्रम रखा

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से स्थानीय आश्रम गौतम नगर होशियारपुर में साप्ताहिक सत्संग कार्यक्रम रखा गया। जिसमें गुरुदेव श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी सुश्री अंजली भारती जी...
article-image
पंजाब

गांव रामपुर व गुज्जरपुर में सिंचाई वाले ट्यूबवेल का डिप्टी स्पीकर रौढ़ी ने किया उद्घाटन

गढ़शंकर/ होशियारपुर, 8 मार्च: पंजाब विधान सभा के डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौढ़ी ने पंजाब सरकार की ओर से चलाई 502 नंबर ट्यूबवेल स्कीम के अंतर्गत गढ़शंकर विधान सभा क्षेत्र के गांव रामपुर...
Translate »
error: Content is protected !!