विधायक जिम्पा ने युवाओं को किया प्रेरित- कहा, जनसेवा, ईमानदारी और सच्चाई से ही बनती है पहचान
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : विधायक ब्रम शंकर जिम्पा ने आज स्थानीय यूथ क्लबों के साथ एक विशेष बैठक की, जिसमें उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए जनसेवा, नैतिक मूल्यों और नेतृत्व विकास के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि पंजाब यूथ डेवलपमेंट बोर्ड का उद्देश्य युवाओं को सशक्त बनाना, उनमें नेतृत्व की खूबियां विकसित करना और उन्हें समाज निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए तैयार करना है।
जिम्पा ने कहा कि नौजवान किसी भी समाज और राष्ट्र की रीढ़ की हड्डी होते हैं। उनके जोश, प्रतिबद्धता और सकारात्मक दृष्टिकोण से ही देश का भविष्य उज्ज्वल बनता है। हमारी सरकार युवाओं की प्रतिभा को सही दिशा देने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है।
उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए बताया कि एक आम व्यक्ति भी सच्चाई, ईमानदारी और जनसेवा के मार्ग पर चलकर लोगों के दिलों में अपनी जगह बना सकता है। उन्होंने कहा कि आज समाज को ऐसे युवाओं की जरूरत है जो खुद को सिर्फ नौकरी के सीमित दायरे में न रखें, बल्कि समाज की बेहतरी के लिए भी अपनी ऊर्जा का उपयोग करें।
बैठक के दौरान विधायक ने यह भी बताया कि यूथ क्लबों को सरकार की ओर से विभिन्न स्कीमों से जोड़ा जा रहा है, जिससे उन्हें खेल, स्किल डेवेलपमेंट, जागरूकता अभियानों और सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए संसाधन और अवसर मिल सकें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि यूथ क्लबों की हर आवश्यकता को प्राथमिकता दी जाएगी ताकि वे अपने क्षेत्रों में सशक्त सामाजिक इकाइयों के रूप में कार्य कर सकें।
इस अवसर पर कई यूथ क्लब प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार साझा किए और युवाओं को समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का संकल्प लिया। बैठक एक प्रेरणादायक संवाद का माध्यम बनी, जहां युवाओं ने विधायक से सीधे संवाद कर अपनी समस्याओं और सुझावों को भी साझा किया।
विधायक जिम्पा ने अंत में कहा कि युवा अगर ठान लें तो हर असंभव को संभव कर सकते हैं। उन्हें केवल सही मार्गदर्शन और मंच की आवश्यकता होती है, जो सरकार और समाज दोनों की सामूहिक जिम्मेदारी है।
इस मौके पर मेयर सुरिंदर कुमार,
मार्केट कमेटी टांडा के चेयरमैन राजा चौधरी, सहकारी बैंक के चेयरमैन विक्रम बॉबी, विधानसभा कोऑर्डिनेटर प्रीतपाल सिंह, लीगल विंग के अध्यक्ष अमरजोत सैनी, वरिष्ठ नेता जसपाल सुमन, यूथ क्लब के सदस्य सरपंच अमरजीत सिंह, सरपंच जतिंदर सिंह, संजय शर्मा, प्रयागदीप, बलवीर सिंह दादा, वीरपाल, गुरदेव सैनी, सुखदेव सिंह, अमनदीप सिंह जैलदार, अरुण अग्निहोत्री, दलजीत सिंह, नरेश भी मौजूद थे।
