समानांतर अधिवेशन करेंगे कर्मचारी और पेंशनर : पंजाब-यूटी कर्मचारियों और पेंशनरों के संयुक्त मोर्चे द्वारा 9 से 11 मार्च को चंडीगढ़ में कर्मचारी और पेंशनर करेंगे समानांतर अधिवेशन

by

गढ़शंकर । डेमोक्रेटिक एम्प्लाइज फेडरेशन पंजाब की स्टेट कमेटी की आपात बैठक प्रदेश अध्यक्ष जर्मनजीत सिंह व महासचिव हरदीप सिंह टोडरपुर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में चंडीगढ़ के सेक्टर 17 में नौ से 11 मार्च तक हो रहे समानांतर सत्र में पंजाब-यूटी कर्मचारियों और पेंशनरों के संयुक्त मोर्चे ने ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लेने का फैसला किया। डीएमएफ के प्रदेशिक नेता मुकेश कुमार, प्रमोद गिल व मंजीत सिंह दसूहा न बैठक में लिए गए निर्णयों के बारे में बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 28 फरवरी को पंजाब-यूटी कर्मचारी और पेंशनर संयुक्त मोर्चा के साथ निर्धारित बैठक करने से भाग जाने के कारण संयुक्त मोर्चे द्वारा पंजाब विधान सभा के चंडीगढ़ के सेक्टर 17 में 9 से 11 मार्च के बजट सत्र के दौरान पंजाब के कर्मचारियों और पेंशनरों का समानांतर सत्र बुलाया गया है। जिसमें सभी पेंशनरों, कर्मचारियों, कच्चे कर्मचारियों, मानदेय कर्मियों और आउटसोर्स कर्मचारियों के असल मुद्दों को लोगों के सामने लाया जाएगा। डीएमएफ के नेता सुखदेव डानसीवाल, इंद्रसुखदीप सिंह ओडरा, गुरजिंदर सिंह मंझपुर, हंस राज गरशंकर ने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा पंजाब के कर्मचारियों और पेंशनरों को आश्वासन दिया गया था कि मानदेय कर्मचारियों का वेतन बढ़ाया जाएगा, कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा, छठा। वेतन आयोग को कर्मचारियों और पेंशनरों के अनुकूल बनाने के लिए इसमें संशोधन किया जाएगा। प्रोबेशनरी अवधि के संबंध में अधिसूचना दिनांक 15-01-2015 को रद्द कर दिया जाएगा, 17 जुलाई 2020 के बाद भर्ती कर्मचारियों पर पंजाब वेतनमान भी लागू किया जाएगा, ग्रामीण भत्ता, यात्रा भत्ता और सीमा क्षेत्र भत्ता सहित 37 प्रकार के काटे भत्ते बहाल किए जाएंगे और ए.सी.पी. आदि को बहाल किया जाएगा। लेकिन अभी तक यह सभी मामले जस के तस हैं।
उन्होंने कहा कि माननीय पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा 01-01-2016 से पेंशनरों के लिए 113% डीए की जगह 119% डीए के मुताबिक सभी कर्मचारियों और पेंशनरों पर पेंशन दोहराने के निर्णय तुरंत लागू किए जाने चाहिए। जबकि संयुक्त मोर्चा दुआरा 01-01-2016 को 125% डीए के हिसाब से गुणांक तय करने की मांग की जा रही है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

भारत की 8.7 फीसदी आबादी शूगर से पीड़ित- डा. रघूवीर

गढ़शंकर। एसएमओ डा. रघुवीर सिंह ने बताया कि हैल्थ वैलनैस सैंटरों में शुगर, हाईपरटैंशन व मोटापे जेसे अलग-अलग गैर संचारी बीमारियों के लिए लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। यह स्क्रीनिंग कैंपों का...
article-image
पंजाब

गढ़शंकर में डेंगू खिलाफ जागरूकता रैली निकाली

गढ़शंकर: सिविल सर्जन होशियारपुर के निर्देशानुसार एवं एसएमओ डॉ. रमन कुमार के नेतृत्व में आज सिविल अस्पताल गढ़शंकर द्वारा डेंगू जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान डॉ. रमन कुमार ने लोगों से...
article-image
पंजाब

कस्बा कोट फतूही में समागम दौरान पहुंचे राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी ऊना वाले : नशों को लेकर चिंता करते हुए उन्होंने कहा के हमारी युवा पीड़ी गलत मार्ग पर जाकर अपना भविष्य कर रही बर्बाद

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी राधा कृष्ण मंदिर कोटला कलां ऊना कस्बा कोट फतूही में चल रही श्री मद भागवत कथा में शामिल होने के लिए विशेष तौर पर पहुंचे। इस...
पंजाब

होशियारपुर की सीमा के अंदर रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट क्रफयू : डा. शेना अग्रवाल

जिला मजिस्ट्रेट ने दिए जिले में नाइट क्रफयू लगाने के आदेश क्रफयू के दौरान इमरजेंसी मैडिकल सेवाओं व सामान ढोने वाले वाहनों को रहेगी छूट होशियारपुर:   जिला मजिस्ट्रेट होशियारपुर डा. शेना अग्रवाल ने जिले...
Translate »
error: Content is protected !!