गढ़शंकर : सरकारी एलीमेंट्री मॉडल स्कूल पिपलीवाल में स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब और जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) होशियारपुर के निर्देशानुसार वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया। स्कूल के वार्षिक समारोह का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य पवन कटारिया ने किया। स्कूल द्वारा मुख्य अतिथि के स्वागत के बाद बच्चों ने विभिन्न नृत्य प्रस्तुत किये।
इस मौके पर बच्चों ने गाने, कविताएं, नाटक, कोरियोग्राफी, एक्शन सॉन्ग और अन्य गतिविधियां प्रस्तुत कीं। बच्चों की रंगारंग गतिविधियों के बाद स्कूल के वार्षिक परिणाम की घोषणा स्कूल के प्रमुख नितिन सुमन द्वारा की गई। स्कूल का शैक्षणिक परिणाम शानदार रहा। परिणामों में ए ग्रेड प्राप्त करने वाले सभी बच्चों को मेडल वितरित किये गये। अशोक कुमार एवं अयान सुमन ने शत प्रतिशत अंक प्राप्त किये। इसके बाद पाठ्य सहगामी प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले बच्चों को भी पुरस्कार वितरित किये गये। स्कूल के मुख्याध्यापक नितिन सुमन ने इस दौरान बताया कि कुश्ती के 28 किलोग्राम वर्ग में रघु कसाना को रजत, ब्लॉक स्तर पर रिले दौड़ में हरकीरत और अनुराग को रजत पदक जीते और जिला स्तरीय कराटे टूर्नामेंट अंडर 11 प्रतियोगिता में दीपक कसाना, अशोक कुमार और खुशी को रजत पदक मिला। उन्हीनों ने कहा टूर्नामेंट में रघु कसाना, हरकीरत, मनवीर, हरनूर, सानिया, अनुराग जिंदल और राधा रानी ने स्वर्ण पदक जीतकर ओवरऑल ट्रॉफी पर कब्जा किया और स्कूल का नाम रोशन किया।
उन्हीनों ने कहा सानिया और अनुराग जिंदल ने राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिताओं में होशियारपुर जिले का प्रतिनिधित्व किया और कांस्य पदक प्राप्त किया। उन्हीनों ने कहा ने सभी को स्कूल की विशेष उपलब्धि के बारे में बताया कि स्कूल के चार बच्चों हरकीरत, सानिया, रघु कसाना और हरनूर की लिखी रचनाओं का चयन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित पुस्तक ‘नवियान कलमन नवी वाग्या’ में किया गया है। पुस्तक के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि यह पुस्तक कनाडा (सरे) से प्रकाशित होकर दुनिया के विभिन्न देशों में जाती है। बाल साहित्यकार के रूप में चयनित होने पर पूरे शहर को बधाई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पवन कटारिया ने अपने विचार रखते हुए कहा कि स्कूल के बेहतरीन नतीजों के पीछे स्कूल स्टाफ की कड़ी मेहनत साफ नजर आती है और उन्होंने बच्चों, पूरे गांव और स्टाफ को बधाई दी। इस अवसर पर मा. अश्वनी कुमार, मा. राकेश कुमार, सेवानिवृत्त अध्यापक दिलबाग रॉय और मा. कुलवंत राय ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि आज सरकारी स्कूल अत्याधुनिक एवं उच्च स्तरीय तकनीकों से लैस हैं। आज सरकारी स्कूलों में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने ग्रामीणों को अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिला दिलाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके बाद स्कूल प्रबंधक कमेटी और गांव की ओर से समारोह में आए मुख्य अतिथि समाज सेवी पवन कटारिया और अजायब सिंह बोपाराय को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। इसके बाद स्कूल कमेटी और गांव वासियों ने स्कूल के मुख्याध्यापक नीतिन सुमन और अध्यापिका कुरमनदीप कौर को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। और स्कूल के बच्चे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने के लिए आभार प्रकट किया।इस अवसर पर बच्चों के अभिभावक समूह एसएमसी समिति सदस्य मनोज कुमार, आंगनवाड़ी सहायिका नीतू बाला सामाजिक कार्यकर्ता संजय कुमार सामाजिक कार्यकर्ता राम लुभाया, अमनदीप, सरपंच अमनदीप कौर, नीलम देवी, विशेष रूप से सम्मानित किया गया। एसएमसी की चेयरमैन बख्शो देवी एवं गांव पिपलीवाल के अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने समारोह में भाग लेकर बच्चों को आशीर्वाद दिया।