सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ उठाएं दिव्यांगजन : अभिषेक गर्ग

by
एनजीओ भवन में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस का जिला स्तरीय समारोह
 एएम नाथ। हमीरपुर 03 दिसंबर। अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस का जिला स्तरीय समारोह बुधवार को यहां एनजीओ भवन में आयोजित किया गया, जिसमें एडीसी अभिषेक गर्ग ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।
इस अवसर पर सभी दिव्यांगजनों को बधाई देते हुए अभिषेक गर्ग ने कहा कि यह दिन हमें दिव्यांगजनों के प्रति समानता, सम्मान और संवेदनशीलता का संदेश देता है। यह दिन हमें दिव्यांगजनों की क्षमताओं, अधिकारों और उनकी संभावनाओं को पहचानने तथा इन्हें सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन प्रतिदिन अनेक चुनौतियों से जूझने के बावजूद साहस, आत्मविश्वास और मेहनत के साथ आगे बढ़ रहे हैं। इस जज्बे के लिए वे बधाई के पात्र हैं। ये हमारे समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कहा कि जब समाज समावेशी होता है तो प्रत्येक व्यक्ति अपनी क्षमता के अनुसार आगे बढ़ता है। इसलिए, दिव्यांगजनों को समावेशी और सुलभ माहौल तथा उनकी क्षमताओं के प्रदर्शन के पर्याप्त अवसर प्रदान किए जाने चाहिए।
एडीसी ने कहा कि दिव्यांगजनों के अधिकारों की रक्षा तथा उनके कल्याण एवं उत्थान के लिए सरकार ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से विभिन्न योजनाएं चलाई हैं और कई विशेष प्रावधान किए हैं। दिव्यांगजनों को इन योजनाओं एवं सुविधाओं का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने दिव्यांगजनों की अधिकारों की रक्षा और उनके कल्याण, उत्थान एवं सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रहे सामाजिक संगठनों के योगदान की भी सराहना की।
इससे पहले, जिला कल्याण अधिकारी चमन लाल शर्मा ने मुख्य अतिथि, अन्य अतिथियों तथा सभी दिव्यांगजनों का स्वागत किया तथा अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस के इतिहास, महत्व एवं उद्देश्यों की जानकारी दी। उन्होंने दिव्यांगजनों से संबंधित विभिन्न योजनाओं से भी अवगत करवाया।
समारोह में दिव्यांग बच्चों के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं भी आयोजित की गईं और दिव्यांग बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार, अन्य अधिकारी, पहचान संस्था की अध्यक्ष चेतना शर्मा, विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

चंबा-शिमला वोल्वो बस सेवा का विधायक नीरज नैयर ने किया शुभारंभ

चंबा से प्रातः 7:30 बजे तथा शिमला से प्रातः 6:00 बजे चलेगी वोल्वो बस बाया पठानकोट, जसूर, तलवाड़ा, ऊना, चंडीगढ़ व सोलन से होकर गुजरेगी वोल्वो बस सेवा एएम नाथ। चम्बा :  जिला मुख्यालय...
article-image
हिमाचल प्रदेश

गगरेट व चिंतपूर्णी विस क्षेत्र में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री सुनेंगे लोगों की समस्याएं : 25 जनवरी को रायपुर सहोड़ां में उप मुख्यमंत्री सुनेंगे जन समस्याएं – DC राघव शर्मा

ऊना, 23 जनवरी – प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीणों क्षेत्रों में जाकर जनता की समस्याओं के निदान और लोगों को जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराने तथा उनका लाभ आम जनता तक पहुंचाने के लिए...
article-image
हिमाचल प्रदेश

98,182 करोड़ से ज्यादा हो गया कर्ज?… भाजपा विधायक के डॉ. जनक राज के सवाल का सीएम सुक्खू ने दिया ये जवाब

एएम नाथ । शिमला : हिमाचल प्रदेश में 31 जुलाई 2025 तक प्रदेश पर कुल 98,182 करोड़ रुपये का कर्ज है. वित्त वर्ष 2025-26 में मूलधन चुकाने के लिए 4243.57 करोड़ रुपये और ब्याज...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के 20 फैसले : नई नियुक्तियां के लिए नए दिशा निर्देश , कौन सा विभाग कहां से कहां हुआ शिफ्ट – जाने

एएम नाथ। शिमला : मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित प्रदेश मंत्रिमडल की बैठक में विभिन्न विभागों में कार्यरत उन चतुर्थ श्रेणी के अंशकालिक कर्मचारियों को दैनिक भोगी कर्मचारी में...
Translate »
error: Content is protected !!