गढ़शंकर : 24 अगस्त : जिला शिक्षा अधिकारी श्री गुरशरण सिंह के निर्देशन में तथा ब्लाक नोडल अधिकारी-कम-प्रिंसिपल मैडम सीमा बुद्धिराजा के कुशल नेतृत्व में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़शंकर में जोनल टूर्नामेंट शुरू हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए प्रिंसिपल मैडम सीमा बुद्धिराजा ने खिलाड़ियों से कहा कि स्कूली जीवन में खेलों का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है जिससे जीवन में बहुत कुछ सीखा और हासिल किया जा सकता है। नरिंदर कुमार पीटीआई, सुरिंदर सिंह डीपीई, राजिंदर सिंह डीपीई, अजमेर सिंह पीटीआई, कुलदीप सिंह डीपीई, सतनाम सिंह पीटीआई ने कहा कि आज की प्रतियोगिताओं में गर्ल्स सर्कल में अंडर 19 कबड्डी में धमाई प्रथम, नेशनल स्टाइल कबड्डी अंडर 14 में हैबोवाल प्रथम और गढ़ी मानसोवाल ने द्वितीय, अंडर 17 में हैबोवाल ने प्रथम गढ़शंकर ने द्वितीय, अंडर 14 फुटबॉल में पोसी व पनाम फाइनल में, अंडर 14 खो-खो में हैबोवाल पहले और बीनेवाल दूसरे, अंडर 14 बैडमिंटन लडकियों में बीनेवाल पहले व कितना दूसरे, कबड्डी लड़कियां में पोसी पहले व रामपुर बिल्ड़ों ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस मौके लेक्चरर मुकेश कुमार, लेक्चरर निर्मल सिंह, विनोद कुमार, कमलजीत सिंह, रोहित शर्मा, सुच्चा सिंह, सतपाल कुमारी पनाम, खुशविंदर कौर धमाई, हरिंदर कौर बोड़ा, कमलजीत सिंह, संजीव कुमार, कमल कुमार, सतपाल सिंह पनाम, सुंदर मनियम, हरदीप कुमार, कुलदीप सिंह, लेक्चरर मैडम अनुपमा, लेक्चरर रमनदीप सिंह, नरेश कुमार, जतिंदर सिंह पीटीआई। सतपाल कलेर, मैडम सीमा मोरांवाली आदि भी जोनल टूर्नामेंट में उपस्थित थे।
सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़शंकर में जोनल टूर्नामेंट शुरू
Aug 24, 2022