गढ़शंकर : सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल धमाई के तीन विद्यार्थियों का मेरिटोरियस स्कूल के लिए चयन हुआ। इस संबंध में जानकारी देते हुए स्कूल की प्रिंसिपल पूनम शर्मा ने बताया कि हर साल स्कूल से विद्यार्थियों का चयन मेधावी स्कूलों में होता है, इस बार भी स्कूल के तीन विद्यार्थियों प्रिया लोई, जतिन रॉय और मनजोत कौर का चयन मेधावी स्कूलों के लिए हुआ है। मेधावी स्कूलों में चयन पर विद्यार्थियों, अभिभावकों और समस्त स्कूल स्टाफ को बधाई। इस समय स्कूल स्टाफ में लेक्चरर कुलविंदर कौर, मुकेश कुमार, परमजीत सिंह, जसबीर सिंह, बलकार सिंह, दीपक कौशल, सुनीता कुमारी, खुशविंदर कौर, कमलजीत कौर, सीमा रानी, मधु संबियाल और अवतार सिंह मौजूद थे।