गढ़शंकर। सरकारी हाई स्कुल पंडोरी बीत में मुख्य अध्यापक दिलदार सिंह के दिशा निर्देश पर अनुपम कुमार शर्मा साइंस अध्यापक ने समस्त स्टाफ, विद्यार्थियों के सहयोग से आपदा प्रबंधन के तहत मौके पर उपलब्ध उपकरणों का प्रयोग कर आग लगने के समय आग को कैसे काबू पाए जाने के बारे में जानकारी दी। इसके इलावा घरेलू गैस सिलेण्डर लेने के समय क्या सावधानियां बरतनी चाहिए तथा इसका उपयोग होने पर अपनी तथा अपने परिवार की सुरक्षा कैसे करें, इसके बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी । इस अवसर पर परविंदर कौर , नवजोत, जसवीर कौर अंग्रेजी अध्यापिका, तेजपाल विज्ञान अध्यापक , कुशाल सिंह गणित अध्यापक तथा मिड मील कार्यकर्ता उपस्थित थे।
132 : आग लगने के समय आग को कैसे काबू पाए जाने के बारे में जानकारी देते हुए अध्यापक अनुपम शर्मा।
Prev
पंजाब में वामपंथी ताकतों को मजबूत करने के लिए आरएमपीआई दोआबा क्षेत्र का सम्मेलन 19 जुलाई को जालंधर में होगा : राम जी दास चौहान
NextTaking action against drug smugglers as well as rescuing the youth trapped in the clutches of drugs and rehabilitating them is the main priority : Harmanvir Singh Gill