गढ़शंकर। सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कुल बोड़ा में ब्लॉक नोडल अधिकारी कृपाल सिंह के नेतृत्व में स्कूल इंचार्ज के सहयोग से ब्लॉक गढ़शंकर-2 के सामाजिक शिक्षा के शिक्षकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण के दौरान ब्लॉक रिसोर्स कोऑर्डिनेटर राम सरूप एवं ब्लॉक रिसोर्स पर्सन अनुपम कुमार शर्मा, ब्लॉक रिसोर्स पर्सन शक्ति प्रसाद एवं ब्लॉक रिसोर्स पर्सन एस सरबजीत सिंह ने विद्यार्थियों की क्षमता बढ़ाने की योजना के तहत प्रशिक्षण दिया।. इस प्रशिक्षण के दौरान अमरदीप कौर, कुलविन्दर कौर, अनिता कुमारी, जसवीर कौर, नीतू रणदेव, कल्याण सिंह, शशी कटारिया, परमिन्दर सिंह, मनदीप कुमार, किरण बाला ने भाग लिया।
Prev
डेरा लोह लंगर में क्षेत्र के 7 जरूरत मंद दांतों के मरीजों को दिए गए डैचर : डेरा लोह लंगर गांव नंगल खुर्द के डेरा बिशनपुरी के परिसर में चल रहा
Nextपंचायत चुनावों को लेकर राज्य चुनाव आयुक्त ने कर दी बड़ी घोषणा :शपथ पत्र में तथ्य गलत पाए जाने पर जीत गए तो भी रद्द हो गया नतीजा - राज्य चुनाव आयुक्त ने एनओसी की जगह कहा दे सकते स्वयं घोषणा पत्र