गढ़शंकर। पंजाब शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों में लगाए जा रहे गणित मेलो के क्रम के तहत जिला शिक्षा अफसर के निर्देशों पर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बेनीवाल में गणित मेले का आयोजन किया गया । जिसमें जिसमें विद्यार्थियों ने 80 गणित के चार्ट, वर्किंग व स्टिल मॉडल बनाए। इसके लिए गणित अध्यापक कुलदीप सिंह द्वारा पिछले लम्बे समय से विद्यार्थियों को गणित विषय की करवाई जा रही मिहनत है। पवन शर्मा ने कहा के विद्यार्थियों दुआरा शानदार मॉडल बनाना बहुत ही सराहनीय है। मेले का उदघाटन सरपंच सुभाष शर्मा ने किया । इस दौरान स्कूल के प्रिंसिपल प्रगट सिंह, अध्यापक अनुपम शर्मा, विज्ञान के पवन शर्मा, सोहन सिंह, ज्योति कौशल, जसवीर कौर, गुरप्रीत सिंह , स्कूल प्रबधक कमेटी के चैयरमैन रण सिंह आदि मौजूद थे।
फोटो 133 गणित मेले दौरान विद्यार्थी मॉडल बनाते हुए ।