गढ़शंकर : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड मोहाली द्वारा घोषित किए परिणाम में सरकारी हाई स्मार्ट स्कूल डघाम का दसवीं कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा। इस परिणाम में सभी छात्रों ने शानदार अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया। इस परिणाम में छात्र लवप्रीत पुत्र तलविंदर राम ने 83.4 फीसदी अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया। इसी प्रकार कुलजीत कौर पुत्री देस राज ने 80.2 फीसदी अंक हासिल कर द्वितीय तथा नेहा पुत्री सुरिंदर कुमार ने 80 फीसदी अंक हासिल कर स्कूल में तृतीय स्थान हासिल किया। इस मौके स्कूल मुख्याध्यापिका श्रीमती नवदीप सहगल ने बच्चों तथा उनके अभिभावकों को मुबारकबाद दी तथा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।