गढ़शंकर, 1 मई : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड मोहाली द्वारा घोषित किए आठवीं के परिणाम में सरकारी हाई स्मार्ट स्कूल डघाम का परिणाम शानदार रहा। स्कूल के सभी छात्र 70 फीसदी से अधिक अंक लेकर फर्स्ट डिवीजन में पास हुए। स्कूल की छात्रा कोमल कुमारी पुत्री भोली राय ने 86.3 फीसदी अंक हासिल कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार हरमन पुत्री करम चंद ने 86 फीसदी अंक हासिल कर द्वितीय और सरस्वती कुमारी पुत्री शंभू राय ने 84.5 फीसदी अंक हासिल कर तृतीय स्थान हासिल किया। इस शानदार परिणाम के लिए मुख्याध्यापिका नवदीप सहगल व समूह स्टाफ ने छात्रों तथा उनके अभिभावकों को बधाई दी तथा विद्यार्थियों को आगे से और मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।