सरकार के लोग बेलगाम, मुख्यमंत्री सभी को याद दिलाए अपना चुनावी वादा – 5 लाख नौकरियां 300 यूनिट फ्री बिजली हर महिला को ₹1500 था कांग्रेस का चुनावी वादा : जयराम ठाकुर

by
राज भवन की गरिमा पर हमला करके वाहवाही लूटना चाहते हैं कुछ लोग
एएम नाथ। शिमला :  शिमला से जारी बयान में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के नेता लगता है अपना चुनावी वादा भूल गए हैं और इधर-उधर की बात करके प्रदेश के लोगों का ध्यान बंटाना चाहते हैं। कांग्रेस के जो नेता चुनावी वादे को पूरा करने का हवाला दे रहे हैं, लगता है वह अपने चुनावी वादे भूल गए हैं। मैंने सरकार को विधानसभा के अंदर भी उनके चुनावी वादे याद दिलाए थे, विधानसभा अध्यक्ष महोदय को कांग्रेस की गारंटियों के कार्ड सौंपे थे और विधानसभा के अध्यक्ष महोदय ने भी कांग्रेस के चुनावी वादे सदन के भीतर मुख्यमंत्री को याद दिलाए थे। अब मैं कांग्रेस के बाकी नेताओं को फिर से कांग्रेस के चुनावी वादे याद दिला देता हूं। कांग्रेस के छोटे बने नेताओं ने सड़क- चौराहे पर चीख चीख कर 18 साल से 59 साल की हर महिला को हर महीने ₹1500 देने की गारंटी दी थी। प्रदेश के युवाओं को 5 साल में 5 लाख नौकरी देने का भी वादा था जिसमें से एक लाख नौकरी पहली कैबिनेट की बैठक में ही देने की गारंटी थी। प्रदेश के हर बिजली उपभोक्ता को 300 यूनिट तक फ्री बिजली देने की गारंटी भी कांग्रेस के नेताओं ने हिमाचल प्रदेश आकर दी थी भी। यह गारंटियां देते वक्त कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं ने यहां तक कहा था कि अगर हम अपने वादे पूरे नहीं कर पाए तो आप हमारे कान पकड़कर पूछ सकते हैं।
इतने बड़े-बड़े चुनावी वादे की आज हकीकत क्या है क्या कांग्रेस के नेता यह बताएंगे? प्रदेश में अगले 3 महीने एक भी नौकरी नहीं निकालने की आधिकारिक घोषणा हो चुकीहै। 15 हजार से ज्यादा लोगों को नौकरी से निकाला जा चुका है, डेढ़ लाख से ज्यादा खाली पड़े पदों को समाप्त किया जा चुका है। पिछली सरकार की भर्तियों के परीक्षा परिणाम रोके गए हैं। महिलाओं को 1500 रुपए देने के नाम पर सरकार द्वारा जिस तरीके का रवैया अपनाया गया है वह मातृशक्ति को अपमानित करने और एक सरकार को ’झूठी सरकार साबित करने के लिए पर्याप्त हैं। 300 यूनिट बिजली’ फ्री देने की गारंटी का हाल प्रदेश के लोग अच्छी तरह देख रहे हैं। सुक्खू सरकार ने सबसे पहले पूर्व सरकार द्वारा दी जा रही है 125 यूनिट फ्री बिजली की स्कीम को खत्म किया। इसके बाद घरेलू बिजली पर मिलने वाली1500 सब्सिडी को खत्म कर दिया। जिससे जहां पहले 125 यूनिट बिजली खर्च करने पर जीरो बिल आता था अब 125 यूनिट बिजली खर्च करने पर लगभग ₹700 का बिल आएगा। आखिर मुख्यमंत्री और उनके मंत्री कांग्रेस की इन चुनावी गारंटियों की बात क्यों नहीं कर रहे हैं? प्रदेश के लोगों के साथ वादे करके, कसमें खा कर कांग्रेस के नेता आज अपने वादे से क्यों मुकर रहे हैं? अपनी कसमें क्यों तोड़ रहे हैं? मुख्यमंत्री से निवेदन है कि वह अपनी पार्टी का घोषणा पत्र एक बार फिर पढ़ें और अपनी दसों गारंटियों को याद करके उन्हें पूरा करने का काम करें।
जयराम ठाकुर ने कहा कि जिस तरह से सरकार अपनी नाकामी से लोगों का ध्यान हटाना चाह रही है, वह तरीका आप काम नहीं करेगा। राज भवन जैसी संवैधानिक और गरिमावान संस्था पर हमला करके, राज भवन की मर्यादा को तार तार करके सरकार को कुछ हासिल नहीं होने वाला है। प्रदेश के सामने कांग्रेस की सरकार उसके मुख्यमंत्री, उसके मंत्री पूरी तरीके से बेनकाब हो चुके हैं। 2 साल का कार्यकाल में इस सरकार द्वारा किए गए कामों से यह सरकार ‘ झूठ की सरकार’ बनकर रह गई है। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के लोगों को कांग्रेस द्वारा दी गई इन झूठी गारंटियों को कभी भूलने नहीं देगी। सड़क से सदन तक सरकार को हम प्रदेश के साथ किया गया वादा याद दिलाते रहेंगे। सरकार में बैठे लोग यह बात ठीक से समझ लें कि उनका कोई पैंतरा अब काम नहीं करेगा। झूठ के हाथ पैर नहीं होते हैं और कांग्रेस का झूठ सिर्फ हिमाचल प्रदेश नहीं पूरे देश के सामने बेनकाब हो चुका है, उनके इस झूठ की कीमत कांग्रेस को चुकानी ही होगी।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

अग्निवीर भर्ती रैली में आज 636 युवाओं ने लिया भाग

रोहित भदसाली।  मंडी, 21 नवम्बर। सेना भर्ती कार्यालय मंडी के भर्ती निदेशक कर्नल डीएस सामन्त ने बताया कि मंडी के पड्डल मैदान में आयोजित की जा रही अग्निवीर भर्ती रैली में वीरबार को कोटली,...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

हरजिंदर सिंह धामी चौथी बार बने एसजीपीसी अध्यक्ष : धामी को 107 वोट मिले, जागीर कौर को मिले सिर्फ 33 वोट

अमृतसर, 28 अक्तूबर :   शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार हरजिंदर सिंह धामी को सोमवार को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) का अध्यक्ष लगातार चौथी बार चुना गया।   अगले वार्षिक कार्यकाल 2024-2025 के लिए धामी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

टेंपो ट्रैवलर-स्टेज कैरिज वाहनों के संचालन को आवेदन आमंत्रित

21 जुलाई तक परिवहन विभाग की वेबसाइट पर करें आवेदन एएम नाथ। चम्बा : क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी राम प्रकाश ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा जिला चंबा के चयनित 41...
article-image
हिमाचल प्रदेश

लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तय : भाजपा कार्यसमिति की 2 दिवसीय बैठक

ऊना : भाजपा कार्यसमिति की 2 दिवसीय बैठक में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तय की गई। इसके अलावा डाटा प्रबंधन और अन्य संगठनात्मक गतिविधियों पर चर्चा हुई। बैठक की...
Translate »
error: Content is protected !!