सरकार को देना होगा पैसा….हिमाचल की सबसे ऊंची चोटी तक जाने के लिए : गैर हिमाचली से 50 व विदेशियों से 200 रुपए का शुल्क लिया जाएगा

by
एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश के सरिमौर जिले की सबसे ऊंची चोटी पर पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता बनाए रखने के लिए ईको डेवलपमेंट कमेटी चूड़धार ने बड़ा कदम उठाया है. कमेटी ने तय किया है कि चोटी पर जाने वाले लोगों से शुल्क वसूली जाएगा।
ये नियम एक मई से लागू होगा. हालांकि चोटी पर स्थित धार्मिक स्थल और अलग-अलग जगहों पर जाने के लिए शुल्क की दरें भी अलग-अलग निर्धारित की गई हैं.
जानकारी के मुताबिक, पिछले दिनों हुई कमेटी की बैठक के दौरान शुल्क निर्धारित किया गया था, जिससे 10 अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है. 11, 965 फीट की ऊंचाई पर स्थित शिरगुल महादेव धार्मिक स्थल पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग शुल्क दरें निर्धारित की गई हैं. वहीं चूड़धार सेंक्चुअरी एरिया, चूड़धार वाइल्ड लाइफ सेंक्चुअरी और ईडीसी ने श्रद्धालुओं के लिए दरों के लागू किए जाने की जानकारी दी है।
ईसके लिए रसीदें भी जारी कर दी गई हैं जो एक तरह का परमिट होगा जो वन्य जीव अभ्यारण्य में प्रवेश के लिए लोगों को जारी किया जाएगा. रसीद वितरण के लिए चूड़धार जाने वाले सभी रास्तों पर गुमटियां बनाए जाने की बात कही गई है
75 प्रतिशत सरकार को जाएगा पैसा
जानकारी के मुताबिक, सिरमौर जिले की तीन पंचायतों देवना, छोगटाली व नौहराधार तथा शिमला जिले की सराहन, जोड़ना व जवग छमरोग पंचायत के नवयुवक मंडलों को यह जिम्मेदारी दी गई है. नौहराधार के रास्ते पर जमनाला व पुलवाहल के रास्ते खड़ाच में शुल्क और रसीद वितरण के लिए गुमटियां तैयार की जाएंगी, जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को रसीद के लिए कहीं भटकना न पड़े. वहीं इस दौरान श्रद्धालुओं से लिए जाने वाले शुल्क की 75 प्रतिशत राशि सरकार के खाते में जमा होगी, जबकि 25 प्रतिशत राशि नवयुवक मंडलों के युवाओं को मिलेगा।
निर्धारित हुई शुल्क दरें
चूड़धार जाने वाले लोगों के लिए अलग-अलग शुल्क दर निर्धारित की गई हैं. हिमाचल के लोगों से प्रति व्यक्ति 20, गैर हिमाचली से 50 व विदेशियों से 200 रुपए का शुल्क लिया जाएगा. ट्रैकर, हाइकर्स व कैंपर्स से 100 रुपए, फोन कैमरे को छोड़कर अन्य कैमरा ले जाने वालों से 50 से 100 रुपए लिए जाएंगे, जबकि मूवी, डाक्यूमेंट्री शूटिंग के लिए 10 से 15 हजार रुपए प्रतिदिन और शादी की शूटिंग के लिए तीन हजार रुपए प्रतिदिन शुल्क लिया जाएगा।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

पंजाब , हरियाणा

पंजाब और चंडीगढ़ में धान की सुचारू खरीद सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को सांसद मनीष ने तिवारी निर्देश दिए

सांसद मनीष तिवारी ने एफसीआई सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता की चंडीगढ़, 22 सितंबर: चंडीगढ़ से सांसद और पूर्व केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री, भारत सरकार एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ राष्ट्रीय...
article-image
हिमाचल प्रदेश

भिआम्बी-बडसर सड़क मार्ग 4 दिनों के लिए बंद

रोहित जसवाल।  ऊना, 28 जनवरी। उपमंडल बंगाणा के तहत भिआम्बी-बडसर सड़क पर वाहनों की आवाजाही 28 से 31 जनवरी तक बंद रहेगी। इस अवधि के दौरान यातायात को वैकल्पिक मार्गों पर मोड़ा गया है।...
हिमाचल प्रदेश

21 अप्रैल को आईटीआई ऊना में आयोजित होगा शिक्षुता प्रशिक्षण मेला

ऊना: भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के तत्वाधान में तकनीकी शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा जिला ऊना में 21 अप्रैल को प्रातः 10 बजे आईटीआई ऊना में राष्ट्रीय स्तर पर एक...
article-image
पंजाब

माता चिंतपूर्णी मेला- लंगरों को 100 प्रतिशत नो प्लास्टिक मिशन के साथ मैदान में उतरा जिला प्रशासनः DC आशिका जैन

डिप्टी कमिश्नर ने प्रेस क्रांफ्रेस कर प्रशासन की≡ व्यवस्थाओं के बारे में दी जानकारी – 300 से अधिक वालंटियर्स लंगर पंडालों में देंगे स्वच्छता का संदेश – एनजीओ, सिविल डिफेंस और प्रशासन मिलकर बनाएंगे...
Translate »
error: Content is protected !!