सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में सीपीएस राम कुमार ने कसान में सुनी जनसमस्याएं : सदर मंडी में बनने वाले थाना-पलौण विद्युत प्रोजेक्ट का इसी माह टेण्डर लग जाएगा- राम कुमार

by
50 से अधिक समस्याओं का मौके पर किया निपटारा
मंडी, 2 फरवरी। सदर मंडी विधानसभा की ग्राम पंचायत कसान में मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार की अध्यक्षता में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बीर, सदयाणा, निचला लोट, सेहली, बग्गी तुंगल, साई कसान, सदोह, तरनोह और कोटली पंचायतों के लोग समस्याओं के समाधान के लिए आए थे। इस मौके 50 से अधिक समस्याएं आईं थी। कार्यक्रम से पहले इन पंचायतों में आयोजित शिविरों में 8 शिकायतें और 13 मांगे लोगों ने प्रस्तुत की थीं। जिनमें से अधिकांश का निपटारा पहले ही कर दिया गया था। जबकि कुछ समस्याओं और मांगों का निपटारा सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में मुख्य संसदीय सचिव ने किया।
कार्यक्रम में अधिकांश समस्याएं लोक निर्माण, जल शक्ति, एचआरटीसी से संबंधित रहीं। मुख्य संसदीय सचिव ने एक-एक कर सभी समस्याओं को पूरे ध्यान से सुना। उन्होंने मंडी से वाया कोटली बन रहे मंडी से हमीरपुर नेशनल हाइवे के निर्माण से 50 मीटर के दायरे में टूटे हुए सभी रास्तों का पुनर्निर्माण करने के लिए मोर्थ के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने इस अवसर एक मामले में अधिकारियों को नौतोड़ के तबादले के मामले को सरकार को भेजने के भी निर्देश दिए। उन्होंने एचआरटीसी के अधिकारियों को लोगों की मांग के अनुरूप बसों की समय सारिणी में बदलाव को भी कहा।
उन्होंने इससे पहले कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन किया और लोगों से आग्रह किया कि इन प्रदर्शनियों में जरूर जाएं और सरकार द्वारा उनके कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें
राम कुमार ने बताया कि सदर मंडी में बनने वाले थाना-पलौण विद्युत प्रोजेक्ट का इसी माह टेण्डर लग जाएगा। पिछले माह इसकी एफआरए क्लीयरेंस हो गई है। इस प्रोजेक्ट को बनने से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कसाण में एक बड़ा हाल बनाने के लिए उपायुक्त के माध्यम से 10 लाख रुपये स्वीकृत करने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि मंडी सदर विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये के कार्य किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि नाबार्ड के माध्यम से इस क्षेत्र में 36.17 करोड़ रुपये सड़कों के कार्य, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में 56 करोड़ और सीआरएफ से 1.74 करोड़ रुपये कार्य किए जा रहे हैं।
इस मौके पर जिला परिषद सदस्य व मंडी सदर से कांग्रेस प्रत्याशी रही चंपा ठाकुर ने भी लोगों को संबोधित किया और सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों से अवगत करवाया।
स्थानीय पंचाायत कसान की प्रधान भिन्तरा देवी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
इस मौके पर ब्लॉक कमेटी के अध्यक्ष योगेश पटियाल, कार्यकारी अध्यक्ष परमानंद, जिला महामंत्री चमन लाल और राम लाल शर्मा, ब्लॉक महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष नंदा देवी एसडीएम सदर ओम कांत ठाकुर, एसडीएम कोटली असीम सूद सहित अन्य विभागों के अधिकारी और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

मिनिमम बैलेन्स रखने का झंझट खत्म, इन 5 बैंकों में नही लगेगा जुर्माना

मिनिमम बैलेंस ना रखने पर लगने वाली पेनाल्टी लंबे समय से बैंक ग्राहकों की परेशानी का कारण रही है। कई बार ग्राहक की जेब से बिना जानकारी के शुल्क कट जाता है। लेकिन अब...
हिमाचल प्रदेश

अग्निवीर भर्ती 2024 के लिए 13 फरवरी से 22 मार्च तक होंगे आवेदन

मंडी, 10 फरवरी। भर्ती निर्देशक सेना भर्ती कार्यालय मंडी ने बताया कि मंडी, कुल्लू और लाहौल स्पीति जिलों के युवा 13 फरवरी से 22 मार्च 2024 तक अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर क्लर्क अग्निवीर स्टोरकीपर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

7 जिलों में हीट-वेव का अलर्ट : 29 मई से बारिश की संभावना, ऊना में पारा 43 डिग्री

एएम नाथ । शिमला : प्रदेश में चार दिन बाद भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, 29 मई से वेस्टर्न डिस्टरबेंस  एक्टिव हो रहा है। इससे 29 और 30...
article-image
हिमाचल प्रदेश

एडीएम ने 105 वर्षीय शतायु मतदाता सरदार प्यार सिंह को जन्म दिवस पर किया सम्मानित : चंबा विधानसभा क्षेत्र में वृद्धजन आइकन सरदार प्यार सिंह-एडीएम

एएम नाथ। चम्बा  ;  अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राहुल चौहान ने शतायु मतदाता एवं चंबा विधानसभा क्षेत्र के वृद्धजन आइकन सरदार प्यार सिंह को उनके 105वें जन्मदिन के अवसर पर मोहल्ला जनसाली स्थित उनके घर...
Translate »
error: Content is protected !!