होशियारपुर, 25 मई:मुख्य मंत्री पंजाब भगवंत मान के निर्देशों पर लोगों के उनके घरों के नजदीक अलग-अलग सरकारी सेवाएं मुहैया करवाने के लिए शुरु किए अभियान ‘सरकार तुहाडे द्वार’ के अंतर्गत आज जिले गांव बुल्लोवाल के पंचायत समिति के रैस्ट हाउस में शिकायत निवारण कैंप लगाया गया। इस दौरान विधायक शाम चौरासी डा. रवजोत ने इस कैंप की शुरुआत की और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठ कर इलाके के 8 गांवों के लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान एस.डी.एम. होशियारपुर प्रीत इंदर सिंह बैंस व आम आदमी पार्टी के देहाती जिला अध्यक्ष गुरविंदर सिंह पाबला व अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।
विधायक शाम चौरासी ने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार लोगों तक हर सुविधाएं पहुंचाने के लिए वचनबद्ध है, जिसके लिए पंजाब सरकार की ओर से पूरे प्रदेश में इस प्रयास को शुरु किया गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिकायत निवारण कैंपों में सभी विभागों के अधिकारी लोगों के पास पहुंच कर उनकी समस्याओं का हल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब अपनी समस्याओं के हल के लिए लोगों को अधिकारियों के पास जाने की जरुरत नहीं बल्कि अधिकारी लोगों के पास उनकी समस्याओं के समाधान के लिए पहुंच रहे हैं।
एस.डी.एम. होशियारपुर प्रीत इंदर सिंह बैंस ने बताया कि उप मंडल होशियारपुर के अंतर्गत इस शिकायत निवारण कैंप में गांव आलोवाल, दालमवाल, खडियाला सैनियां, लिद्दड़, लांबड़ा, ढड्डे बाबा मोहर सिंह, ताजोवाल, पंडोरी माइल के लोगों की समस्याएं सुनी गई। इस दौरान सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे ताकि कम समय में समस्याओं का निपटारा किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस कैंप में राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायत विभाग, मगनरेगा, सामाजिक सुरक्षा विभाग, कृषि व अन्य सहायक धंधों से संबंधित विभाग आदि के अधिकारियों ने मौके पर ही प्रार्थना पत्र प्राप्त कर उचित कार्रवाई की। इस मौके पर अलग-अलग विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।
सरकार तुहाडे द्वार’ अभियान के अंतर्गत बुल्लोवाल में लगा शिकायत निवारण कैंप : अधिकारियों ने 8 गांवों के लोगों की शिकायतों का किया मौके पर हल
May 25, 2023