सरना ने कहा कि भाजपा अकाली दल में ऑपरेशन लोटस चला रही, बागी आपने हलकों में हारे – हरसिमरत कौर बादल ने कहा भाजपा के कुछ पिट्ठू शिरोमणि अकाली दल को तोड़ने की कर रहे कोशिश

by

चंडीगढ़ : शिरोमणि अकाली दल में चल रही कलह बढ़ती जा रही है। फिर भी शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल कह रहे हैं कि हमारी पार्टी एकजुट है और उनकी पत्नी व बठिंडा से सांसद हरसिमरत कौर बादल ने दिल्ली में बयान देते हुए साफ़ कह दिया कि पूरा शिरोमणि अकाली दल एकजुट है और सभी सुखबीर बादल के साथ है। बठिंडा से शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कहा- भाजपा के कुछ पिट्ठू शिरोमणि अकाली दल को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। वह लोग वैसा ही करना चाहते हैं जैसा उन्होंने महाराष्ट्र में किया था । शिरोमणि अकाली दल एकजुट है और वे इसमें विफल होने जा रहे हैं। 117 नेताओं में से सिर्फ 5 नेता ही सुखबीर बादल के खिलाफ हैं। जबकि 112 नेता पार्टी और सुखबीर बादल के साथ खड़े हैं। सभी निर्वाचन क्षेत्रों का नेतृत्व हमारे साथ है। बीबी जागीर कौर का नाम लिए बिना बादल ने कहा कि भाजपा ने उन्हें एसजीपीसी चुनाव लड़वाया था। वहीं ओम बिरला के स्पीकर चुने जाने पर बादल ने कहा कि केंद्र सरकार हमेशा से ही हावी रही है, केंद्र ने बिना विपक्ष के स्पीकर चुन लिया है। इससे लोगों को नुकसान होता है।
जालंधर-चंडीगढ़ में शिअद की अलग-अलग मीटिंग हुई ।
उधर अकाली दल के नेता परमजीत सरना ने कहा कि भाजपा अकाली दल में ऑपरेशन लोटस चला रही है, जो लोग कल तक बीजेपी से गठबंधन करने के लिए कहते थे, वे आज पार्टी से बागी हो गए हैं। पार्टी नेता परमजीत सरना ने आगे कहा,’इस मसले को सुलझाने का एक ही हल है कि पार्टी के अंदर बैठ बात की जाए। बागियों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि जो भी नेता पार्टी से खफा हैं, वो खुद अपने हलके में हारे हैं। वे नेता सुखबीर बादल की बात कर रहे हैं, लेकिन उनके हलके की हार के लिए कौन जिम्मेदार है।

पार्टी के खिलाफ एक बड़ी मीटिंग : पंजाब के जालंधर में बीते मंगलवार को शिरोमणि अकाली दल द्वारा अपनी ही पार्टी के खिलाफ एक बड़ी मीटिंग की गई थी। ये मीटिंग तब हुई जब शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने चंडीगढ़ में सभी लीडरों के साथ मीटिंग कर रहे थे। शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब के जालंधर में अपनी ही पार्टी के खिलाफ बड़ी बैठक की थी। बैठक में अकाली दल के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। बैठक में सिकंदर एस मलूका, सुरजीत एस रखड़ा, बीबी जागीर कौर, प्रेम एस चंदूमाजरा, परमिंदर ढींडसा , सुरिंदर सिंह भुल्लेवाल राठा सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इस दौरान प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने कहा- अकाली दल इतना कमजोर क्यों हो गया है। आज हम अर्श से फर्श पर आ गए हैं। पार्टी मि मजबूती के लिए अब पार्टी में बदलाव जरूरी है।

चंदूमाजरा ने काया कहा : हम सभी अकाली नेता 1 जुलाई को श्री अकाल तख्त साहिब में माथा टेकेंगे और हम वहां से शिरोमणि अकाली दल बचाओ लहर की शुरुआत करेंगे। इस यात्रा में हम अकाली दल के वरिष्ठ नेताओं को शामिल करेंगे। साथ ही चंदूमाजरा ने कहा कि मैं पार्टी प्रमुख सरदार सुखबीर सिंह बादल से अपील करता हूं कि वह वर्करस की भावनाओं को नजरअंदाज न करें, बल्कि उन्हें पूरी तरह समझें।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हरियाणा

सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में उठाई किसानों की आवाज; किसानों को अन्नदाता बताने वाली सरकार द्वारा उन पर आंसू गैस और रबड़ बुलेट्स बरसाने की निंदा की

चंडीगढ़, 17 दिसंबर: चण्डीगढ़ से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने लोकसभा में किसानों की आवाज को मजबूती से उठाते हुए, केंद्र सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। लोकसभा में संबोधन के...
article-image
पंजाब

एक व्यक्ति द्वारा दान की आंखे दो अन्धेरी ज़िन्दगियों को रोशन करती : संजीव अरोड़ा

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :   रोटरी आई बैंक एवं कोर्निया ट्रांसप्लांट सोसायटी की ओर से 39वें राष्ट्रीय पखवाड़े के तहत प्रधान एवं प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा के नेतृत्व में नेत्रदान जागरूकता कैम्प का आयोजन श्री...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

खन्ना ने विभिन्न क्षेत्रों में चलाये गए ऑफलाइन भाजपा सदस्यता अभियान सम्बन्धी प्रदेश प्रभारी को सौंपी रिपोर्ट

प्रदेश भाजपा सदस्यता अभियान में लोगों ने लिया उत्साहपूर्वक हिस्सा : खन्ना होशियारपुर, 11 दिसंबर :  भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने प्रदेश भाजपा सदस्यता अभियान के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में...
पंजाब

मारपीट करने, मोबाइल फोन व चार हजार रुपये लूटने के आरोप में 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

गढ़शंकर – माहिलपुर पुलिस ने कुलविंदर सिंह के बयान पर दस लोगों के खिलाफ मारपीट करने, मोबाइल फोन व चार हजार छीनने के आरोप में मामला दर्ज किया है। माहिलपुर पुलिस द्वारा दर्ज मामले...
Translate »
error: Content is protected !!