गढ़शंकर, 3 सितबंर : गांव का सरपंच अपने निजी स्वार्थ के लिए गांव में तनाव पैदा कर गांव की salgen.it शांति को भंग कर रहा है। जिससे लोगों में आपसी भाईचारक एकता को नुकसान हो सकता है। यह आरोप गांव खाबडा ki पूर्व सरपंच राज रानी, नंबरदार गुरप्रीत सिंह ने गढ़शंकर में प्रेस कांफ्रेंस कर गांव के सरपंच धरमिंदर कुमार पर लगाते हुए कहा कि गांव में सदियों पुरानी आपसी भाईचारे को किसी भी कीमत पर खत्म नहीं होने दिया जाएगा। उन्हीनो ने कहा कि गांव की शामलात भूमि का विवाद कुलदीप सिंह, हरिंदर सिंह, सतनाम सिंह पुत्र सुखबीर सिंह व दलवीर सिंह पुत्र रत्न सिंह के साथ चल रहा है जिसकी एक वार आधी अधूरी निशानदेही भी की गई थी लेकिन उसका कोई परिणाम नहीं निकला था। उन्होंने बताया कि इस दौरान सरपंच धरमिंदर कुमार की इन चारों के साथ बहस हुई थी लेकिन सरपंच उक्त बहस को जाति के साथ जोड़कर मामले को तूल देने की कोशिश कर रहा है जो सही नहीं है। उन्होंने कहा कि सरपंच धरमिंदर कुमार झूठिया शिकायत देकर इन लोगों पर झूठा मुकदमा दर्ज कराने के लिए तरह तरह की बातें कर रहा है जिसे हम हरगिज बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि इससे गांव में भाईचारे को नुकसान पहुंच रहा है। इस दौरान कुलदीप सिंह व हरिंदर सिंह ने कहा के हमने कभी भी सरपंच को जातिसूचक शब्द नही बोले और हमने उसके साथ कभी लड़ाई झगड़ा भी नही किया। सरपंच धरमिंदर कुमार लोगों को गुमराह कर रहा और भड़काने के लिए व्हाट्सएप पर अपनी आवाज़ में मैसेज भेज रहा है कि संघर्ष के लिए तैयार रहो। उन्होंने कहा कि इससे लोगों के आपसी भाईचारे को नुकसान हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में एसएसपी होशियारपुर को शिकायत की गई है। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि इस दौरान अगर उनके किसी परिजन को जानी माली नुकसान होता है तो उसका जिम्मेदार सरपंच को माना जाए। इस दौरान गांववासियों में रम लाल, गुरमेज कौर, सुखबीर कौर, चरण दास, बलजिंदर पाल, सतपाल सिंह, अवतार चंद, करनैल, परमजीत सिंह, हरपिंदर सिंह, धरमिंदर सिंह, तरलोचन सिंह व हरजीत सिंह तथा पूर्व पंचायत समिति सदस्य व गांव कालेवाल के पूर्व सरपंच तिरलोचन सिंह ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि सरपंच धरमिंदर कुमार को झूठिया शिकायत करने से रोका जाए जिससे गांव में तनाव पैदा होता है। इस सम्बंध में सरपंच धरमिंदर कुमार ने संपर्क करने पर कहा कि कुछ लोगो ने अगर कहा है कि सरपंच झूठ बोल रहा है , यह गलत है, मैं सच्चाई पर खड़ा हुआ और मेरे पास सबूत है की चारों लोगो ने मुझे गलत बोला है।
सरपंच को जातिसूचक शब्द नही बोले और हमने उसके साथ कभी लड़ाई झगड़ा भी नही किया, सरपंच लोगों को गुमराह कर रहा : कुलदीप सिंह
Sep 03, 2023