गढ़शंकर :2 अक्तूबर: आम आदमी पार्टी गढ़शंकर को उस समय और मजबूती मिली जब कुक्कड़ां के सरपंच जुझार सिंह तथा महिला नेता कमलजीत कौर कुक्कड़ां ने आम आदमी पार्टी में घर वापसी की और जिसके चलते दोनों डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रोड़ी की अगुवाई में आप मे शामिल हो गए।
इस मौके पर चरणजीत सिंह चन्नी, बलदीप सिंह सरपंच, महेन्द्रपाल सिंह नंगल खुर्द, सरपंच पखोवाल रेशम सिंह तथा हरजिन्द्र धंजल उपस्थित थे। नए शामिल हुए साथियों का डिप्टी कमिश्नर जयकृष्ण सिंह रोड़ी द्वारा स्वागत किया गया।
आप में शामिल हुए सरपंच जुझार सिंह व कमलजीत कौर कुक्कड़ां ने कहा कि हलका विधायक तथा डिप्टी स्पीकर जयकृष्ण सिंह रोड़ी बिना भेदभाव से हलके के लिए कार्य कर रहे हैं तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा लोक पक्षीय फैसले करके वह पुन: आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं।
सरपंच जुझार सिंह व कमलजीत कौर ‘आप’ में शामिल
Oct 02, 2022