सीनियर पत्रकार दीपक अग्निहोत्री मुख्य सलाहकार नियुक्त
होशियारपुर । दी वर्किंग रिपोर्टर्स एसोसिएशन रजि. इंडिया पंजाब द्वारा पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए हर लड़ाई लड़ी जाएगी तथा पंजाब भर में पत्रकारों से हो रहे दुरव्यवहार को किसी भी कीमत पर सहा नहीं जाएगा। ये बात एसोसिएशन के प्रदेश प्रधान बलजीत सिंह सैनी ने माहिलपुर यूनिट का प्रधान नियुक्त करने के दौरान पत्रकार भाईचारे को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान आल इंडिया चेयरमैन तरसेम दीवाना, प्रदेश वाईस चेयरमैन गुरबिंदर सिंह पलाहा, जिला प्रधान होशियारपुर विकास सूद व जिला सेक्रेटरी ओम प्रकाश राणा की मौजूदगी में पत्रकार व सरपंच परमजीत सिंह भूंनो को माहिलपुर यूनिट का प्रधान व सीनियर पत्रकार दीपक अग्निहोत्री को मुख्य सलाहकार नियुक्त किया तथा नियुक्ति पत्र सौंपा। उन्होंने एसोसिएशन के समूह सदस्यों का इस नियुक्त के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन द्वारा दी गई इस जिम्मेवारी को वे पूरी तनदेही के साथ निभाएंगे। उन्होंने पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए हर लड़ाई में अपने द्वारा हर संभव सहयोग देने का विश्वास दिलाया तथा कहा कि जल्द ही माहिलपुर यूनिट की मजबूती के लिए जथेबंदक ढांचे का गठन किया जाएगा।
सरपंच परमजीत सिंह भूंनों दी वर्किंग रिपोर्टर्स एसोसिएशन माहिलपुर के प्रधान नियुक्त
Nov 24, 2022