गढ़शंकर : गांव में आपसी भाईचारा कायम रखते हुए लोगों की कड़ी मेहनत के फलस्वरूप गांव बीनेवाल में सर्वसम्मति से सरपंच चुना गया। सामाजिक कार्यकर्ता राम लुभाया , सरपंच सुभाष चंद्र , नंबरदार पलविंदर पिंदा , नंबरदार हरपाल सिंह, सूबेदार परशोतम सिंह, महा सिंह, भाग सिंह, सुखदेव सिंह, शशिकांत रोमी, रण सिंह के प्रयासों से बलविंदर सिंह पुत्र परमजीत सिंह को गांव का सरपंच सर्वसमिति के साथ चुना गया। इस मौके पर गांव की ओर से सरपंच पद के उम्मीदवार जसवीर सिंह राही और हरिओम हंस का सम्मान किया गया और उन्होंने बलविंदर सिंह के पक्ष में पर्चा वापस ले लिया। इस मौके पर कामरेड मोहन लाल, परषोतम सेठी, पप्पू प्रधान, वरुण सोनी, जसविंदर धीमान, बलविंदर राणा, सरबजीत सिंह , रणबीर सिंह आदि मौजूद थे।
सर्वसम्मति से बीनेवाल का बलविंदर सिंह को चुना सरपंच
Oct 07, 2024