सवा महीने बाद भी आपदा प्रभावित क्षेत्रों में हालात जस के तस : जयराम ठाकुर

by

सरकार की नाकामी से आपदा प्रभावित क्षेत्रों की बची खुची आर्थिकी हो रही है तबाह

सरकार ने बदनीयती से ढाई साल तक लटका कर रखी कला शिक्षकों की नियुक्ति

नेता प्रतिपक्ष ने रक्षाबंधन की प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

एएम नाथ। शिमला :  शिमला से जारी बयान में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि आपदा को आए सवा महीने से ज्यादा का समय बीत गया है लेकिन ज्यादातर जगहों पर हालात जस के तस हैं। न मुख्य सड़कें बहाल हुई हैं और न ही लिंक रोड बहाल हो पाए हैं। जिसके कारण लोगों के कृषि बागवानी और पुष्प उत्पादन से जुड़े उत्पाद बाजार तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। लोगों ने अपने संसाधनों से सड़कें खोलने के प्रयास किए हैं लेकिन उससे पूरे इलाके की सड़कें आसानी से नहीं खोली जा सकती हैं। सड़कें न खुलने की वजह से लोगों को जानलेवा रास्तों से होकर मजबूरन गुजरना पड़ रहा है। यह सरकार की नाकामी और संवेदनहीनता है कि हमारे द्वारा बार-बार कहने, आग्रह करने के बाद भी सरकार ने सड़के बहाल करने के लिए युद्ध स्तर पर अभियान नहीं चलाया जिसकी वजह से त्रासदी का दंश झेल रहे लोगों को सरकार के निकम्मेपन का नुकसान उठाना पड़ रहा है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि आपदा ग्रस्त ज्यादातर इलाकों की आजीविका फूलों की खेती बागवानी और कृषि उत्पादों पर निर्भर है। इनमें से ज्यादातर उत्पाद बहुत जल्दी खराब होते हैं इसलिए एक निर्धारित समयावधि में उन्हें बाजार पहुंचाना होता है, तभी संभव है जब मुख्य सड़कों के साथ-साथ लिंक रोड भी खुले हों। लेकिन 39 दिन का समय बीत जाने के बाद भी ना मुख्य सड़कें पूर्णतया बहाल हो पाई हैं और न ही लिंक सड़कें। इसकी वजह से पूर्णता तैयार कृषि और बागवानी के उत्पाद बाजार तक पहुंच ही नहीं पा रहे हैं। आपदा प्रभावित क्षेत्रों से लोगों द्वारा अपने उत्पादों को बाजार में पहुंचने की वजह से सड़ने के कारण लोगों को अपना कीमती उत्पाद फेंकना पड़ रहा है। इसकी वजह से आपदा प्रभावित क्षेत्रों की आर्थिकी पूरी तरह से बर्बाद हो रही है। सरकार की नाकामी है कि कुदरत की मार से बच गई फसलें सरकार की अकर्मण्यता से नष्ट हो जा रही हैं। सरकार के इस नकारेपन से आपदा से उबरने में लोगों को प्रयासों को झटका लग रहा है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने अपनी बदनीयती के कारण ही कलाशिक्षकों की नियुक्ति को ढाई साल तक लटकाए रखा। हमारी सरकार ने ही पोस्ट कोड 980 के तहत 314 कला शिक्षकों के पद सृजित किए। बजट का प्रावधान किया। पोस्ट निकाला और 2022 में ही परीक्षा करवाई। अंतिम रिजल्ट निकालना शेष था लेकिन व्यवस्था परिवर्तन वाली सुख की सरकार ने जानबूझकर परीक्षा परिणाम लटकाए रखा और युवाओं को नौकरी नहीं दी। कांग्रेस पार्टी ने चौक चौराहों पर, नुक्कड़-सड़कों पर चीख चीख कर पांच लाख नौकरियों की गारंटी देकर सत्ता में आई थी। मुख्यमंत्री को जानबूझकर रिजल्ट लटकाने के लिए प्रदेश के युवाओं से माफी मांगनी चाहिए क्योंकि उनका यह कृत्य शर्मसार करने वाला है।
जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों को भाई बहन के निश्चल अटूट प्रेम और समर्पण के त्यौहार रक्षाबंधन की समस्त प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि भाई बहन के प्रेम और समर्पण का यह त्यौहार समस्त प्रदेशवासियों के जीवन में सुख समृद्धि और प्रसन्नता लाए।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

हिम गौरव आईटीआई सन्तोषगढ़ के ट्रेनी करेगे भाखड़ा व्यास प्रबन्धन वोर्ड (बीबीएमबी) में अप्रिंटिंसशिप

ऊना : भारत सरकार व हिमाचल सरकार द्वारा क्रॉफट ट्रेनिंग स्कीम के अन्तर्गत संचलित हिम गौरव आईटीआई सन्तोषगढ़ से अपना आईटीआई कोर्स पास कर चुके ट्रेनियों को मिलेगा अब बीबीएमबी नंगल में अप्रिंटिंसशिप करने...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पति शुभम के खिलाफ धरने पर बैठी पत्नी प्रियंका : मोर्चा खोल दिया सास-ससुर ने भी दामाद के खिलाफ

रोहित जसवाल। हमीरपुर :  महिला ने अपने डेढ़ साल के बच्चे को जबरन ले जाने का आरोप अपने पति पर लगाया है. महिला का कहना है कि पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सीबीआई पहुंची मॉल रोड स्थित जनरल पोस्ट ऑफिस : पोस्ट ऑफिस में भर्ती से संबंधित पुराने रिकॉर्ड में गड़बड़ी की जांच के लिए सीबीआई यहां पहुंची

शिमला: मॉल रोड स्थित जनरल पोस्ट ऑफिस में गुरुवार देर शाम को सीबीआई ने दबिश दी है। सूत्रों के अनुसार पोस्ट ऑफिस में भर्ती से संबंधित पुराने रिकॉर्ड में गड़बड़ी की जांच के लिए...
article-image
हिमाचल प्रदेश

एमएसएमई की योजनाओं का लाभ उठाए स्वयं सहायता समूह और उद्यमी : अजय सोलंकी

एएम नाथ।नाहन 10 दिसम्बर-एमएमएमसई-विकास कार्यालय के सहयोग से राज्य की पीएचडीसीसीआई द्वारा चौगान ग्राउंड नाहन में एमएसएमई मंत्रालय की खरीद व विपणन सहायता योजना के अंतर्गत तीन दिवसीय प्रदर्शनी व्यापार मेला के द्वितीय दिवस...
Translate »
error: Content is protected !!