सांगला में वाहन खाई में गिरा, महिला की मौत, 3 घायल

by

एएम नाथ। किन्नौर : हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर में रविवार को सांगला संपर्क सड़क पर एक अत्यंत दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गई, जिसने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया।

पलिगचे के समीप टाटा पंच वाहन (HP 26A-5008) अचानक चालक का नियंत्रण खो बैठा और सड़क से फिसलकर लगभग 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। वाहन में चार लोग सवार थे और इसे मुख्य आरक्षी जीवन सिंह चला रहे थे।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस को सूचित किया और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद सभी घायलों को खाई से निकालकर सीएचसी सांगला पहुंचाया गया।
अस्पताल में डॉक्टरों ने शौंग गांव निवासी धनपति (42), पत्नी अजीत सिंह को मृत घोषित कर दिया, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।
दुर्घटना में घायल कांता (46), आरक्षी मोहन सिंह तथा मुख्य आरक्षी जीवन सिंह को प्राथमिक उपचार देने के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए खनेरी स्थित रामपुर अस्पताल रेफर किया गया है। चिकित्सकों के अनुसार घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है।
जिला प्रशासन ने संवेदनशीलता दिखाते हुए मृतका के परिजनों को 25,000 तथा तीनों घायलों को पांच-पांच हजार रूपये की तत्काल राहत राशि प्रदान की है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है, वहीं प्रशासन ने पहाड़ी सड़कों पर सावधानी बरतने की अपील की है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बलियाह में : MLA इंद्र दत्त लखनपाल ने बलियाह में किया

बड़सर 25 फरवरी :  विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने रविवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बलियाह में कबड्ड़ी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आयोजन समिति और सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जवाहर नवोदय विद्यालय बन्दरोल में कृषि,आतमा, डीआरडीए व कृषि विज्ञान केंद्र बजौरा द्वारा मृदा स्वास्थय कार्यक्रम पर जागरूकता शिविर का आयोजन

कुल्लू,  18 फरवरी :  जवाहर नवोदय विद्यालय, बन्दरोल में कृषि विभाग, आत्मा ,डीआरडीए व कृषि विज्ञान केन्द्र बजौरा द्वारा मृदा स्वास्थय कार्यक्रम पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान विभिन्न विषयों...
article-image
हिमाचल प्रदेश

महिला को बुरी तरह पीटा,बेड़ियों में बांधा-जंजीर को लगाया ताला

एएम नाथ। करसोग: हिमाचल के मंडी जिला के करसोग में एक महिला को बेड़ियों में बांधने का वीडियो सामने आया है। महिला की बुरी तरह से पिटाई के बाद,उसके पांव में बेड़ियां लगाने के...
हिमाचल प्रदेश

डिजिटल पहचान पत्र डाउनलोड करने के लिए मतदान केंद्रों पर कैंप 6 व 7 मार्च को

ऊना : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला ऊना के समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एसडीएम) के कार्यालयों तथा पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के समस्त मतदान केंद्रों में 6 व 7 मार्च को विशेष कैंप...
Translate »
error: Content is protected !!