सांसद कंगना रनौत पर विक्रमादित्य का जोरदार हमला : दिशा बैठक में नहीं आने पर उठाए सवाल

by

एएम नाथ । शिमला :हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अपनी संसदीय जिम्मेदारियों से लगातार दूर भाग रही हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि कंगना को सांसद बने एक साल से अधिक हो चुका है लेकिन उन्होंने अभी तक अपने अधीन आने वाली दिशा (जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति) की महत्वपूर्ण बैठक भी नहीं ली है। विक्रमादित्य सिंह ने गुरूवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कंगना रनौत सिर्फ दो बार प्रदेश में नजर आईं, जिनमें से एक बार अपने निजी कैफे के उद्घाटन के मौके पर आई थीं। उन्होंने सांसद को सलाह देते हुए कहा कि कंगना को अपनी ज़िम्मेदारियों को प्राथमिकता देनी चाहिए और जनता के प्रति जवाबदेह बनना चाहिए।

वक्फ बिल पर सरकार को पुनर्विचार की जरूरत :  लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक के सहयोगी दलों ने इस बिल पर सदन में मजबूती से अपना पक्ष रखा है। उन्होंने इस विधेयक में कई विरोधाभासी पहलू होने की बात कही और सरकार से संवैधानिक ढांचे के अनुसार निर्णय लेने की अपील की। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि यह बिल संविधान की मूल भावना के अनुरूप नहीं है, इस पर सरकार को मंथन करना चाहिए।

केंद्र से मदद के मुद्दे पर जयराम ठाकुर पर पलटवार :  नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के केंद्र से मदद मिलने के दावों पर पलटवार करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जयराम ठाकुर को भूलने की बीमारी हो गई है। उन्होंने याद दिलाया कि हाल ही में विधानसभा के बजट सत्र के दौरान खुद जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत केंद्र से मिल रही मदद के लिए आभार जताया था।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रदेश में आई आपदा से निपटने के लिए केंद्र से पीडीएनए (पोस्ट डिजास्टर नीड असेसमेंट) के तहत सहायता मांग रहे हैं लेकिन अभी तक प्रदेश को यह मदद नहीं मिली है। विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष को झूठे दावे करने के बजाय प्रदेश की वास्तविक जरूरतों को समझकर केंद्र सरकार पर दबाव बनाना चाहिए, ताकि हिमाचल को उसका हक मिल सके।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

पीएम फसल बीमा योजना बारे जिला के विभिन्न ब्लाॅकों में किसानों को किया जाएगा जागरूक : डीसी ने किसान जागरूकता वैन को दिखाई हरी झंडी

ऊना : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत तीसरे फसल बीमा सप्ताह के उपलक्ष्य में आज उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने जिला मुख्यालय से किसान जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह...
article-image
हिमाचल प्रदेश

बनखंडी अरण्य वन्य प्राणी उद्यान के प्रथम चरण का कार्य दिसम्बर तक पूरा करने के मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

एएम नाथ। शिमला :  मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने वन विभाग को कांगड़ा जिले के उप-मंडल स्थित दुर्गेश अरण्य वन्य प्राणी उद्यान बनखंडी के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पालमपुर के गौरव और सौंदर्य को बरकरार रखना सभी की जिम्मेवारी: आशीष बुटेल

नगर निगम पालमपुर की सामान्य सदन बैठक में लिए विकासात्मक निर्णय एएम नाथ। पालमपुर, 10 दिसम्बर : नगर निगम पालमपुर की सामान्य सदन बैठक का आयोजन मेयर गोपाल नाग की अध्यक्षता में हुआ। बैठक...
article-image
हिमाचल प्रदेश

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के लिए 1 से 5 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन – एसके कालिया

ऊना, 22 दिसम्बर – सैनिक कल्याण विभाग ऊना के उपनिदेशक लेफ्टिनेंट कर्नल एसके कालिया ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना के लिए आवेदन करने की अन्तिम तिथि 30 नवम्बर तक थी।...
Translate »
error: Content is protected !!