खरड़: 19 फरवरी: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी द्वारा साहिबजादा अजीत सिंह फ्री पॉलीक्लिनिक गांव पड़च में आयोजित मुफ्त मेडिकल चेकअप कैम्प का उद्घाटन किया गया।
सांसद तिवारी ने कहा कि लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिलनी चाहिए। हालांकि सरकारी स्तर पर समाज के सभी वर्गों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवाई जा सकती हैं। ऐसे में समाजसेवी सगठनों की ओर से समय-समय पर लगाए जाते मुफ्त मैडिकल कैम्प अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने संस्था द्वारस समय-समय पर लगाए जाते इस तरह के कैंपों की प्रशंसा की।
इस दौरान अन्य के अलावा, ट्रस्ट के वाइस चेयरमैन भाग सिंह पूर्व सरपंच, भूपेंद्र पाल सिंह आनंद कैंप प्रोजेक्ट चेयरमैन,, डॉ एसके बांसल डायरेक्टर मेडिकल सर्विसेज, बिट्टू परोल, हरनेक सिंह तकीपुर भी मौजूद रहे।