चंडीगढ़ : लंबे समय से आनंदपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी के भाजपा में जाने की चल रही अटकलें लोक सभा चुनाव निकट आने चलते तेज हो गई है। हालांकि सांसद मनीष तिवारी के साथ रहने वाले दविंदर सिंह ने इन अटकलों को बेबुनियाद बताया हैं। इन अटक लों के साथ चर्चा चल रही है कि भाजपा उन्हें लुधियाना से लोकसभा चुनाव लड़ा सकती है। सूत्रों के मुताबिक सांसद मनीष तिवारी चंडीगढ़ से चुनाव लड़ना चाहते है। इस बीच माना जा रहा है कि सांसद तिवारी भाजपा के संपर्क में हैं। हालांकि मनीष तिवारी के मोबाइल पर काल की तो दविंदर सिंह ने कॉल अटेंड की तो उन्हीनों कहा कि सांसद मनीष तिवारी बलाचौर आये हुए है और किसी के घर अफ़सोस पर बैठे है और मैं बाहर हूं । उन्हीनों सांसद मनीष तिवारी के भाजपा में जाने की अटकलें बेबुनियाद है। ऐसा कुछ भी नहीं है। सांसद तिवारी आपने लोक सभा हल्के के बलाचौर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ है।
सांसद मनीष तिवारी के भाजपा में जाने की अटकलें तेज : सांसद तिवारी के इन अटकलों को बताया बेबुनियाद
Feb 18, 2024