सांसद मनीष तिवारी ने चंडीगढ़ में 3000 रुपए प्रति माह बुढ़ापा पेंशन देने की मांग की

by

लोकसभा में पंजाब और हरियाणा की तुलना में चंडीगढ़ में कम बुढ़ापा पेंशन मिलने का मुद्दा उठाया

चंडीगढ़, 16 दिसंबर: चंडीगढ़ से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने लोकसभा में केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में मिलने वाली बहुत कम बुढ़ापा पेंशन का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्यों पंजाब और हरियाणा की तुलना में चंडीगढ़ में बुजुर्गों को बहुत कम पेंशन दी जा रही है।

सांसद तिवारी ने बताया कि केंद्र सरकार ने उनके एक प्रश्न के उत्तर में कहा था कि चंडीगढ़ में वृद्धावस्था पेंशन 1000 रुपए प्रति माह मिलती है। तिवारी ने खुलासा किया कि चंडीगढ़ की तुलना में पंजाब में 1500–2000 रुपए प्रति माह और हरियाणा में 3000 रुपए प्रति माह बुढ़ापा पेंशन दी जाती है।

उन्होंने यह भी कहा कि चंडीगढ़ में दी जाने वाली बुढ़ापा पेंशन की राशि वर्ष 2016 के बाद से संशोधित नहीं की गई है। तिवारी ने मांग की कि चंडीगढ़ में बुढ़ापा पेंशन बढ़ाकर 3000 रुपए प्रति माह की जाए। साथ ही उन्होंने इस बात पर खेद व्यक्त किया कि इस मुद्दे पर केंद्र सरकार और चंडीगढ़ प्रशासन एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डाल रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि सांसद तिवारी के प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के राज्य मंत्री बी.एल. वर्मा ने चंडीगढ़ प्रशासन पर जिम्मेदारी डालते हुए कहा कि केंद्र सरकार की ओर से 60 से 79 वर्ष आयु वर्ग के लिए 200 रुपए प्रति माह और 80 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए 500 रुपए प्रति माह बुढ़ापा पेंशन दी जाती है, जबकि शेष राशि राज्य सरकारें अपनी ओर से जोड़ती हैं। हालांकि, इस दौरान उन्होंने इस मामले को ग्रामीण विकास मंत्रालय से जुड़ा हुआ भी बताया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

उम्मीदवार के विवरण और जमा करवाए ऐफीडैवटों संबंधी केवाईसी एप (नॉ यूयर कैंडीडेट – अपने उम्मीदवार को जानो) से जानकारी हासिल की जा सकती : ख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी

चंडीगढ़ः पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने बुधवार को पोडकास्ट का चौथा एपिसोड सोशल मीडिया के आधिकारिक पेजाें (फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और यू ट्यूब) पर रिलीज कर दिया है। इस एपिसोड में मुख्य निर्वाचन...
article-image
पंजाब

पंजाब में फिर बजा चुनावी बिगुल : अमृतसर, जालंधर, लुधियाना समेत 45 नगर परिषदों का होगा चुनाव

पंचायत और चार विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के बाद अब नगर निगम और नगर परिषद चुनाव का बिगुल बज गया है।  चुनाव आयोग ने इसकी तैयारी कर ली है. ऐसे में सर्दी में भी...
article-image
पंजाब

जीएसटी एक्ट 2017 के तहत सर्विस सेक्टर के अनरजिस्टर्ड डीलरों के लिए विशेष सर्वेक्षण जारीः परमजीत सिंह

सहायक कमिश्नर स्टेट टैक्स ने जिले की बार एसोसिएशन के साथ की बैठक होशियारपुर, 22 जनवरी: पंजाब सरकार के कर विभाग के वित्त कमिश्नर (कर) के दिशा-निर्देशों पर सहायक कमिश्नर स्टेट टैक्स परमजीत सिंह के नेतृत्व...
article-image
पंजाब

कैबिनेट मंत्री ने इंडोर स्टेडियम में आयोजित सीनियर पंजाब कुश्ती चैंपियनशीप के विजेताओं को किया सम्मानित

नौजवानों को खेल प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए किया प्रेरित होशियारपुर: 19 अगस्त: कैबिनेट मंत्री पंजाब श्री ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि मुख्य मंत्री श्री भगवंत मान जी के...
Translate »
error: Content is protected !!