सांसद मनीष तिवारी ने संसद में उठाया चंडीगढ़ के लिए मेट्रो का मुद्दा

by

अंबाला से कुराली और लांडरां से पिंजौर तक एमआरटीएस स्थापित करने के लिए केंद्र सरकार से 25,000 करोड़ रुपये जारी करने की मांग

चंडीगढ़, 11 दिसंबर: चंडीगढ़ से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने आज लोकसभा में चंडीगढ़, मोहाली, पंचकूला और न्यू चंडीगढ़ को मेट्रो से जोड़ने की मांग उठाई। उन्होंने इस परियोजना को अंबाला से कुराली और लांडरां से पिंजौर तक मास रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम (एमआरटीएस) के तहत स्थापित करने के लिए केंद्र सरकार से 25,000 करोड़ रुपये जारी करने की मांग की, ताकि क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को और मजबूती दी जा सके।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए, सांसद तिवारी ने कहा कि इन चारों शहरों को आपस में जोड़ने के लिए एमआरटीएस अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने इस संबंध में वर्ष 2019 में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री तथा केंद्रीय शहरी विकास एवं आवास मंत्री को पत्र लिखकर इस मांग को मजबूत तरीके से उठाया था। इसका उद्देश्य पूरे क्षेत्र की आर्थिक क्षमता को सुदृढ़ करना था। इसके लिए उन्होंने अंबाला से कुराली और लांडरां से पिंजौर तक एमआरटीएस की स्थापना का आग्रह किया था।

उन्होंने बताया कि सरकार ने इस पहल के तहत एक एकीकृत मेट्रो ट्रांसपॉलिटन प्राधिकरण का गठन किया था। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि गठन के बाद से इस प्राधिकरण की बैठकें केवल तीन बार ही हुई हैं। इस प्राधिकरण ने एमआरटीएस परियोजना के लिए फिज़िबिलिटी जांच करने का जिम्मा रेल तकनीकी आर्थिक प्राधिकरण को दिया था। लेकिन राइट्स द्वारा दो बार रिपोर्ट भेजे जाने के बावजूद भी इस पर आगे कोई कार्रवाई नहीं बढ़ी। परिणामस्वरूप, पिछले तीन-चार सालों में परियोजना की लागत 16,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 25,000 करोड़ रुपये तक पहुँच गई है।

तिवारी ने कहा कि इन वर्षों में बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई जैसे शहरों में मेट्रो स्थापित हो चुकी है, लेकिन चंडीगढ़ अब भी पीछे है। ऐसे में केंद्र सरकार को इस परियोजना को एक रणनीतिक कनेक्टिविटी परियोजना के तौर पर अपनाते हुए अपने स्तर पर 25,000 करोड़ रुपये जारी करने चाहिए, ताकि इस क्षेत्र की आर्थिक क्षमता को आगे बढ़ाया जा सके।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

बड्डोआण में युवाओं ने शहीद भगत सिंह का 116वां जन्म दिवस मनाया

गढ़शंकर, 28 सितम्बर : स्थानीय ब्लाक के गांव बड्डोआण सरदुल्ला में 17 सितम्बर से चल रहे टूर्नामेंट को आज दोनों गांवों के पंचायतों व एनआरआई वीरों का भरपूर सहयोग मिला। आज स्कूल के खेल...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

सुसाइड नोट में लिखा केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का नाम – कौन हैं पायल मोदी?

जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स की डायरेक्टर पायल मोदी ने आत्महत्या करने की कोशिश की है। दो दिन पहले पायल मोदी की कंपनी पर ईडी की छापेमारी हुई थी। छापेमारी के बाद पायल मोदी ने...
article-image
पंजाब

58 वर्षीय व्यक्ति की रहस्यमय परिस्थितियों में खैरडराबल बसी गांव में शव बरामद

गढ़शंकर, 2 अगस्त – ब्लॉक माहिलपुर के खैरडरावल बसी में एक 58 वर्षीय व्यक्ति हरमेश पाल का शव रहस्यमयी हालत मे मिलने से इलाके में दहशत फैल गई है। इसकी खबर मिलते ही डीएसपी...
Translate »
error: Content is protected !!