साइकलोथान जूनियर की आनलाइन रजिस्ट्रेशन की करवाई DC कोमल मित्तल ने शुरुआत

by

ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को इस साइकलोथान में भाग लेने की अपील की
होशियारपुर, 01 सितंबर:
डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने 1 अक्टूबर 2023 को जिला प्रशासन के सहयोग से फिट बाईकर्स क्लब की ओर से करवाई जा रही सचदेवा स्टाक्स होशियारपुर साईकलोथान जूनियर के आनलाइन रजिस्ट्रेशन की अपने कार्यालय में शुरुआत की। उन्होंने कहा कि ‘प्लास्टिक फ्री होशियारपुर’ की थीम पर करवाए जाने वाले इस साइकलोथान में कोई भी विद्यार्थी हिस्सा ले सकता है। उन्होंने जिले के अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इस साइकलोथान में भाग लेने की अपील की। उन्होंने आयोजकों को विश्वास दिलाया कि लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से करवाई जा रही इस साइकलोथान में जिला प्रशासन की ओर से पूरा सहयोग दिया जाएगा।
फिट बाईकर्स क्लब के अध्यक्ष परमजीत सिंह सचदेवा ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 अक्टूबर को यह इवेंट लाजवंति स्टेडियम से शुरु होगा। उन्होंने बताया कि इस साइकलोथान में दो कैटागिरी बनाई गई है, एक कैटागिरी में 10 वर्ष से कम आयु के बच्चे है और दूसरी कैटारिगरी में इससे ज्यादा की आयु के विद्यार्थी शामिल है। उन्होंने कहा कि 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए 4 किलोमीटर साइकिलिंग व उससे अधिक आयु के विद्यार्थियों के लिए 15 किलोमीटर साइकिलिंग का यह ईवेंट होगा। उन्होंने बताया कि सभी प्रतिभागियों को फिट बाईकर्स क्लब की ओर से रिफ्रेशमेंट, टी-शर्ट, सर्टिफिकेट व मैडल दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह रजिस्ट्रेशन 10 अक्टूबर तक चलेगी क्योंकि क्लब की ओर से 3 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन नहीं की जाएगी, इस लिए इस साइकलोथान में भाग लेने वाले बच्चे सचदेवा स्टाक्स के कार्यालय, सुभाष साइकिल वक्र्स व बिहारी लाल साईकिल वक्र्स के यहां जाकर भी अपनी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इस मौके पर जिला विकास फैलो जोया सिद्दिकी, मुनीर नजर, अमरिंदर सैनी, गुरविंदर सिंह, दौलत सिंह, संजीव सोहल भी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पंजाब सरकार दुारा अशटाम बंद करने के विरोध में अशटाम फ्रोशों ने किया रोष प्रकट

गढ़शंकर-पंजाब सरकार द्वारा अशटाम बंद करने के विरोध में तहसील गढ़शंकर के परिसर में रोष प्रकट करते हुए हाथों में अशटाम फ्रोशों ने तख्तीयां पकड़ कर उन पर अपनी समस्याओं को लिख कर विरोध...
article-image
पंजाब

ट्रक-स्कूटी की टक्कर से 20 वर्षीय एक युवती की मौत दूसरी घायल।

 गढ़शंकर – गढ़शंकर-होशियारपुर सड़क पर एसबीआई बैंक के सामने हुई ट्रक/स्कूटी टक्कर के एक स्कूटी सवार युवती की मौत हो गई जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई। बताया जा रहा है कि...
article-image
पंजाब

प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों ने डंप साइट व सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का किया दौरा

नगर निगम को म्यूनिसिपल सालिड वेस्ट रुल्ज का पालन यकीनी बनाने की दी हिदायत होशियारपुर ;19 अगस्त: पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के सीनियर वातावरण इंजीनियर श्री संदीप बहल, वातावरण इंजीनियर श्री शिव कुमार व...
Translate »
error: Content is protected !!