साइलोज को खरीद का अधिकार नहीं दिया : गत सरकारों के आदेश को किया डी-नोटिफाई – मलविंदर कंग व बरसठ

by

चंडीगढ़ : पंजाब में साइलोज को खरीद का अधिकार देने के बाद शुरू हुए विवाद पर आम आदमी पार्टी के प्रबक्ता मलविंदर कंग व मंडी बोर्ड पंजाब के चेयरमैन हरचंद सिंह बरसठ ने सरकार पर लग रहे आरोपों को बेबुनियाद बताया और पुरानी सरकारों पर निशाना साधा। इतना ही नहीं, उन्होंने आदेश का जिक्र भी किया, जिसमें साइलोज से खरीद का अधिकार छीन लिया गया है।

मलविंदर सिंह कंग ने आरोप लगाया है कि पुरानी सरकारों के समय प्राइवेट साइलोज को खरीद का अधिकार दिया गया था। लेकिन आम आदमी पार्टी ने ऐसे आदेशों को डी-नोटिफाई कर दिया है। जिसके बाद अब ये साइलोज मात्र स्टोरेज के काम आएंगे, इनके सब-यार्ड रद्द कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जो विरोधी पार्टियाां शोर मचा रही हैं, उनसे सवाल करने चाहिए कि उन्होंने अपनी सरकार के समय प्राइवेट मंडियों को कैसे अनुमति दे दी।

उन्होनों ने अकाली दल सांसद हरसिमरत कौर बादल पर निशाना साधते हुए कहा कि 2013 में जब उनके ससुर प्रकाश सिंह बादल मुख्यमंत्री और उनके पति सुखबीर बादल उप-मुख्यमंत्री थे तो उनकी सरकार ने 6 प्राइवेट साइलोज को खरीद का अधिकार दिया था। वहीं, प्रताप सिंह बाजवा पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के समय 8 प्राइवेट साइलोज को प्राइवेट मंडी का रूप दिया गया। मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि सीएम भगवंत मान ने किसानों के दुख को समझा है और पुरानी सरकार के समय से चले आ रहे आदेशों को डी-नोटिफाई कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी दल सभी एक जैसे ही हैं।

उन्होंने हरसिमरत बादल पर आरोप लगाया कि केंद्रीय कैबिनेट में होते हुए हरसिमरत बादल ने कभी तीन काले कानूनों का विरोध नहीं किया। इसी तरह जब प्राइवेट मंडियां बनाई जा रही थीं, तब भी उसका विरोध नहीं किया गया। हरचंद सिंह बरसढ़ ने बताया कि आज निकले ऑर्डर नंबर 157166 के अनुसार, साइलोज के पास अब सिर्फ स्टोरेज का अधिकार है और इनके सब यार्ड रद्द कर दिए गए हैं। आम आदमी पार्टी की सरकार किसानों की हिमायती रही है। ये गलत आरोप हैं कि मंडियों को रद्द किया जा रहा है। आप सरकार ने मंडी सिस्टम को मजबूत किया है और इससे मंडी बोर्ड की आमदन भी बढ़ी है। पिछले लंबे समय से जो अदायरे बंद थे, उन्हें शुरू किया जा रहा है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

गुस्साए कर्मचारियों ने बजट की प्रतियां फूंक कर मुलाजिमों ने रोष जताया

गढ़शंकर : प्रदेश सरकार के पहले ही बजट में पंजाब के मुलाजिमों की पुरानी पैंशन बहाल करने की जायज मांग तथा मुलाजिमों की अन्य वित्तीय मांगों संबंधी कोई जिक्र न होने के विरोध में...
article-image
पंजाब

विधायक रोड़ी की कांग्रेस सरकार के दौरान आवंटित कार्यों का राजनीतिक फायदा उठाने की दुर्भाग्यपूर्ण कोशिश : पंकज कृपाल

गढ़शंकर- कांग्रेस नेता पंकज कृपाल एडवोकेट ने आज प्रैस को में बताया कि सांसद मनीष तिवारी के अथक प्रयासों से बंगा-गढ़शंकर-श्री आनंदपुर साहिब सड़क का पैसा पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा अगस्त, 2021 में लोक...
article-image
पंजाब

The Passing Out Parade and

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha /Nov.16 : The Passing Out Parade and Attestation Ceremony of 622 Female Recruit Constables of Batch Nos. 268,269 & 270 was held with grandeur at the Shaheed Satpal Choudhary Parade Ground, Subsidiary Training...
article-image
पंजाब

धोखाधड़ी : कीमत 13 कनाल की और रजिस्ट्री की तीन कनाल की, एनआरआई व पिता-पुत्र पर धोखाधड़ी करने के आरोप में मामला दर्ज

गढ़शंकर – जमीनों के सौदों में अक्सर लोग मध्यस्थों द्वारा धोखाधड़ी का शिकार हो जाते है और करोड़ों रुपये ख़र्च करने के बाद उनके साथ धोखा होता है। ऐसा ही एक मुख्य थाना गढ़शंकर...
Translate »
error: Content is protected !!