साइलोज को खरीद का अधिकार नहीं दिया : गत सरकारों के आदेश को किया डी-नोटिफाई – मलविंदर कंग व बरसठ

by

चंडीगढ़ : पंजाब में साइलोज को खरीद का अधिकार देने के बाद शुरू हुए विवाद पर आम आदमी पार्टी के प्रबक्ता मलविंदर कंग व मंडी बोर्ड पंजाब के चेयरमैन हरचंद सिंह बरसठ ने सरकार पर लग रहे आरोपों को बेबुनियाद बताया और पुरानी सरकारों पर निशाना साधा। इतना ही नहीं, उन्होंने आदेश का जिक्र भी किया, जिसमें साइलोज से खरीद का अधिकार छीन लिया गया है।

मलविंदर सिंह कंग ने आरोप लगाया है कि पुरानी सरकारों के समय प्राइवेट साइलोज को खरीद का अधिकार दिया गया था। लेकिन आम आदमी पार्टी ने ऐसे आदेशों को डी-नोटिफाई कर दिया है। जिसके बाद अब ये साइलोज मात्र स्टोरेज के काम आएंगे, इनके सब-यार्ड रद्द कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जो विरोधी पार्टियाां शोर मचा रही हैं, उनसे सवाल करने चाहिए कि उन्होंने अपनी सरकार के समय प्राइवेट मंडियों को कैसे अनुमति दे दी।

उन्होनों ने अकाली दल सांसद हरसिमरत कौर बादल पर निशाना साधते हुए कहा कि 2013 में जब उनके ससुर प्रकाश सिंह बादल मुख्यमंत्री और उनके पति सुखबीर बादल उप-मुख्यमंत्री थे तो उनकी सरकार ने 6 प्राइवेट साइलोज को खरीद का अधिकार दिया था। वहीं, प्रताप सिंह बाजवा पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के समय 8 प्राइवेट साइलोज को प्राइवेट मंडी का रूप दिया गया। मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि सीएम भगवंत मान ने किसानों के दुख को समझा है और पुरानी सरकार के समय से चले आ रहे आदेशों को डी-नोटिफाई कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी दल सभी एक जैसे ही हैं।

उन्होंने हरसिमरत बादल पर आरोप लगाया कि केंद्रीय कैबिनेट में होते हुए हरसिमरत बादल ने कभी तीन काले कानूनों का विरोध नहीं किया। इसी तरह जब प्राइवेट मंडियां बनाई जा रही थीं, तब भी उसका विरोध नहीं किया गया। हरचंद सिंह बरसढ़ ने बताया कि आज निकले ऑर्डर नंबर 157166 के अनुसार, साइलोज के पास अब सिर्फ स्टोरेज का अधिकार है और इनके सब यार्ड रद्द कर दिए गए हैं। आम आदमी पार्टी की सरकार किसानों की हिमायती रही है। ये गलत आरोप हैं कि मंडियों को रद्द किया जा रहा है। आप सरकार ने मंडी सिस्टम को मजबूत किया है और इससे मंडी बोर्ड की आमदन भी बढ़ी है। पिछले लंबे समय से जो अदायरे बंद थे, उन्हें शुरू किया जा रहा है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

केजरीवाल पर भड़के संदीप दीक्षित – तुझे देश बचाने की नहीं, देश को तुझसे बचाने की जरूरत

नई दिल्ली  :  आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा था कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी पार्टी को बचाने के लिए लड़ रहे हैं, जबकि मेरी लड़ाई देश...
article-image
पंजाब

नाबालिग ने कार में पड़ा बैग चुरा लिया : बैग में करीब 2.5 लाख की नकदी और वीजा लगे 6 पासपोर्ट थे

जालंधर। पठानकोट चौक के पास वीरवार देर रात एक नाबालिग ने कार में पड़ा बैग चुरा लिया। बैग में करीब ढाई लाख की नकदी और वीजा लगे 6 पासपोर्ट रखे थे। पुलिस को दी...
article-image
पंजाब

कुटिया 108 संत बाबा ध्यान दास धूने वालों में 41 दिवसीय धूणी तपस्या निरंतर जारी/महंत हरी दास *8 जून को हवन होगा 9 जून को श्री अखंड पाठ साहिब आरंभ होंगे और 16 जून को भोग उपरांत संत समागम होगा : महंत हरी दास

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : कुटिया 108 ब्रह्मलीन संत बाबा ध्यान दास जी धूने वाले गौशाला लगेरी रोड माहिलपुर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी चौथी 41 दिवसीय धूनी तपस्या निरंतर जारी है यह...
Translate »
error: Content is protected !!