होशियारपुर। प्रदेशिक देहाती विकास संस्था, मोहाली दुारा डायरेकटर पंचायत व ग्रामीण विकास के निर्देशों पर स्थानीय ब्लाक कार्यालय होशियारपुर-1 में बीडीपीओ सुखजिंदर सिंह के नेतृत्व में पंचायिती संस्थाओं के चुने गए प्रतिनिधियों व अधिकारियों व कर्मचारियों तथा सबंधित विभागों के कर्मचारियों, आशा बर्करज, आंगनबाड़ी बर्करों को ग्राम पंचायत विकास, सकीमों के बारे में साडी योजना साडा विकास तहत ट्रेनिग दी गई। उकत ट्रेनिग मास्टर रिर्सोस पर्सन रजनी कौर व रजनी बाला दुारा दी गई। उन्होंने नौ थीमों पर अधारित गरीबी मुक्त व उनत जीविका का गांव, सेहतमंद गांव, बाल मित्तर पंचायत, पानी भरपूर गांव, हरी भरी पंचायत, सवंय निर्भर मूलभूत सुविधाओं वाले गांव, समाजित तौर पर सुरक्षित गांव, बढ़ीया शासन बाला गांव तथा महिलाओं के अनुकूल गांव के बारे में जानकारी दी । पंचायत सचिव रविंद्र सिंह ने उकत कैंप में पूर्ण सहयोग दिया और पंचायतों को ट्रेनिग कैंप की उपयोक्ता बताकर उन्हें कैंप में ट्रेनिग लेने के लिए विशेष तौर पर बुलाने में अहम भूमिका अदा की। उकत कैंप में अजड़ाम, धामिया कलां, चक्क राजू सिंह, नूरपुर, हरगढ़, ढोडो माजरा, सहायपुर, सांधरा के सरपंच पंच, आगनवाड़ी बर्करज, आशा वर्करज के ईलावा अध्यापकों ने भी हिस्सा लिया।
फोटो : ट्रैनिग कैंप दौरान मास्टर रिर्सोस पर्सन रजनी कौर व रजनी बाला व पंचायत प्रतिनिधि व अन्य।
साडी योजना साडा विकास तहत नौ थीमों पर पंचायतों के प्रतिनिधियों को दी गई ट्रेनिग
Feb 02, 2023