एएम नाथ। चंबा। मतदान के दौरान जिला चंबा के चार विधानसभा क्षेत्रों चंबा सदर, डलहौजी, भरमौर व तीसा के तहत आने वाले सात पोलिंग बूथों पर मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। इसका कारण लोगों ने मूलभूत सुविधाएं न मिलना बताया।
इनमें विधानसभा क्षेत्र चंबा के तहत आने वाली ग्राम पंचायत रजिंडू का सरा बूथ, विधानसभा क्षेत्र चुराह के तहत आने वाले दो पोलिंग बूथ मक्कन-चचूल व जूरी, विधानसभा क्षेत्र डलहौजी के तहत सगोटी व जुतराण बूथ व विधानसभा क्षेत्र भरमौर के तहत आने वाली ग्राम पंचायत फागड़ी का फागड़ी बूथ व ग्राम पंचायत दाड़वीं का रांभो बूथ पर लोगों ने वोटिंग का बहिष्कार किया। विधानसभा क्षेत्र डलहौजी के तहत आने वाली ग्राम पंचायत भजोत्रा के सगोटी बूथ और ग्राम पंचायत नड्डल के जुतराण बूथ में एक भी मतदाता वोट डालने नहीं आया। पोलिंग पार्टी को खाली ईवीएम लेकर लौटना पड़ा। यहां पर कुल 403 मतदाता थे।
नड्डल पंचायत के जुतराण बूथ के करीब 548 मतदाताओं ने भी वोट नहीं डाले। विधानसभा क्षेत्र भरमौर फागड़ी पंचायत के फागड़ी बूथ में करीब 640 मतदाता हैं। यहां पर महज 4 लोगों ने ही वोट डाले जो कर्मचारियों की ओर से डाले गए। दाड़वीं पंचायत के रांभो मतदान केंद्र पर 248 मतदाता हैं लेकिन वहां सिर्फ 32 मतदाताओं ने वोट डाले विधानसभा क्षेत्र चुराह के तहत आने वाले मक्कन-चचूल मतदान केंद्र पर 725 मतदाता हैं। यहां पर महज 17 मतदाताओं ने मतदान किया। मतदान केंद्र जूरी में मतदाताओं की संख्या करीब 510 है लेकिन यहां पर भी महज नौ मतदाताओं ने वोट डाले। विधानसभा क्षेत्र सदर चंबा की ग्राम पंचायत रजिंडू के तहत आने वाले सरा पोलिंग बूथ पर करीब 193 मतदाता हैं। इस पोलिंग बूथ पर किसी भी मतदाता ने मतदान नहीं किया।