सात विधायकों ने उठाए मुद्दे – हिमाचल प्रदेश विधानसभा में पहला शून्यकाल आयोजित

by
धर्मशाला , 20 दिसंबर : हिमाचल प्रदेश विधानसभा में शुक्रवार को पहला शून्यकाल आयोजित किया गया जिसमें सात विधायकों ने जनता से जुड़े मुद्दे उठाए।  लाहौल और स्पीति से कांग्रेस विधायक अनुराधा राणा राज्य विधानसभा में दोपहर 12 बजे से साढ़े 12 बजे के बीच आयोजित शून्यकाल के दौरान मुद्दा उठाने वाली पहली विधायक थीं।
उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र में दो टोल टैक्स बाधाओं के बारे में बात की।   शून्यकाल के दौरान मुद्दे उठाने वाले अन्य विधायकों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक जनक राज, सुखराम चौधरी और त्रिलोक जामवाल के साथ-साथ कांग्रेस विधायक केवल सिंह पठानिया, संजय रतन और हरदीप सिंह बाबा शामिल थे। उन्होंने शाहपुर में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के निर्माण के कारण नहरों के दबने, बादल फटने, स्वतंत्रता सेनानी स्मारक के निर्माण, नयी ग्राम पंचायतों के गठन के मानदंड और जल योजनाओं को प्रभावित करने वाले बॉटलिंग प्लांट जैसे विभिन्न मुद्दों पर बात की।
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि शून्य काल विधायकों को जनहित के मुद्दे उठाने की अनुमति देता है और अगर वे इसमें भाग लेना चाहते हैं तो उन्हें सत्र शुरू होने से कम से कम 90 मिनट पहले विधानसभा सचिव को सूचित करना होगा।
विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने इस पहल की प्रशंसा की और सदस्यों के लिए इस संबंध में मार्गदर्शन का अनुरोध किया जबकि राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने इसे राज्य विधानसभा के इतिहास में मील का पत्थर बताया तथा सदस्यों से इस मंच का प्रभावी तरीके से इस्तेमाल करने का अनुरोध किया।
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने विधानसभा अध्यक्ष को शीतकालीन सत्र के दौरान ‘नेवा’ (राष्ट्रीय ई-विधान आवेदन) और शून्य काल की शुरुआत के लिए बधाई दी।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का चार दिवसीय सत्र बुधवार को धर्मशाला में तपोवन परिसर में शुरू हुआ था।
बुधवार को विधानसभा में विपक्ष द्वारा नियम 67 के तहत स्थगन प्रस्ताव के जरिए भ्रष्टाचार पर चर्चा के कारण शीतकालीन सत्र के पहले दो दिन प्रश्नकाल और शून्यकाल नहीं हो पाया।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने को ई-कचरा निष्पादन जरूरी: डीसी डॉ. निपुण जिंदल

ई-कचरा संग्रहण वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना धर्मशाला, 16 अक्तूबर। ई-कचरा के बेहतर निष्पादन के लिए लोगों को जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है ताकि पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सके।...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

राजकीय महाविद्यालय चुवाड़ी में स्नातकोत्तर कक्षाएं तथा डिजिटल -ई लाइब्रेरी एवं रीडिंग रूम शुरू – विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने किया विधिवत शुभारंभ

प्रधानाचार्य आवास तथा बोटैनिकल गार्डन के लिए की 16 लाख रुपए देने की घोषणा एएम नाथ। चम्बा (चुवाड़ी) :  प्रदेश सरकार शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए प्रतिबद्ध है तथा व्यवसायिक व रोजगारोन्मुखी शिक्षा...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

मनीष तिवारी ने बिहार में मतदाता सूची की विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के खिलाफ संसद भवन के बाहर किया विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली, 7 अगस्त : चंडीगढ़ से सांसद और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री मनीष तिवारी ने आज संसद भवन के बाहर बिहार में चल रही मतदाता सूची की विशेष गहन पुनरीक्षण (Special...
article-image
हिमाचल प्रदेश

इको फ्रैंडली राखियां हाथों-हाथ बिक रही : मेले में 4 दिन में 1 लाख से अधिक की सेल

राखी उत्सव मेले में पर्यावरण मित्र एवं आकर्षक डिजाइन की राखियों की सेल ऊनाः एमसी पार्क ऊना में 11 अगस्त तक चलने वाले राखी उत्सव मेले में सोमभद्रा ब्रांड नेम से बिक रही इको...
Translate »
error: Content is protected !!