राकेश शर्मा :देहरा /तलवाड़ा l सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा यह सूचित किया गया है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारकों को अपना ऑनलाइन सत्यापन (E-KYC) 15 नवम्बर तक अनिवार्य रूप से कराना है। विभाग द्वारा यह सुविधा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है।
तहसील रकड़ व देहरा के तहसील कल्याण अधिकारी विपुल कुमार ने बताया कि वर्तमान में तहसील रकड़ के लगभग 280 तथा तहसील देहरा के 1800 पेंशनधारकों द्वारा अब तक ई-केवाईसी सत्यापन नहीं कराया गया है। उन्होंने सभी पेंशनधारकों से अपील की है कि वे अपने क्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से संपर्क कर 15 नवम्बर तक अपना ई-केवाईसी सत्यापन अवश्य कराएं।
यदि किसी पेंशनधारक द्वारा निर्धारित तिथि तक ई-केवाईसी पूर्ण नहीं कराया जाता है, तो ऐसे पेंशनधारकों का आगामी पेंशन वितरण प्रभावित हो सकता है, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित पेंशनधारक की होगी।
अतः सभी पात्र पेंशनधारकों से उन्होंने अनुरोध किया है कि वे शीघ्रातिशीघ्र अपनी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण करें, जिससे पेंशन वितरण में कोई बाधा न आए।
