माहिलपुर – साहिबजादा अजीत सिंह को समर्पित कुश्तियां का प्रोग्राम एनआईआर के सहयोग से रविवार को गुरुद्वारा शहीदां लधेवाल में कराया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए रणजीत सिंह सहोता व अशोक कुमार राणा ने बताया कि कुश्तिया साहिबज़ादा अजीत सिंह एनआईआर स्पोर्ट्स क्लब द्वारा संत संतोख सिंह सहोता की अगुवाई में कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि कुश्तियां रविवार को तीन बजे शुरू होंगी व इसमें उच्च कोटि के पहलवान रुस्तमे हिंद, भारत केसरी व सितारे हिंद हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान भारत केसरी परमिंदर सिंह डूमछेड़ी का विशेष सन्मान किया जाएगा। इस दौरान हरजीत सिंह सहोता, बग्गा चेडिया, योगराज सिंह, जरनैल सिंह, लखा बाड़िया व मखन सिंह सहोता भी उपस्थित थे।फ़ोटो….
रविवार को कराई जा रही कुश्तियों की जानकारी देते हुए अशोक कुमार राणा।
साहिबजादा अजीत सिंह को समर्पित कुश्तियां 26 जून को
Jun 25, 2022