सिंगा में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई : पोकलेन मशीन, दो टिपर, एक ट्रैक्टर ट्रॉली, दो इलेक्ट्रिक जनरेटर, एक टैंकर और एक बड़ा छानना जब्त

by

ऊना : संतोषगढ़ के बाद अब पुलिस ने हरोली के सिंगा में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई की है। रविवार रात को पुलिस और खनन विभाग ने मिलकर अवैध खनन में जुटे वाहनों को जब्त किया। टीम ने मौके से एक पोकलेन मशीन, दो टिपर, एक ट्रैक्टर ट्रॉली, दो इलेक्ट्रिक जनरेटर, एक टैंकर और एक बड़ा छानना कब्जे में लिया है। पुलिस ने मामले में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को सिंगा गांव की एक पहाड़ी पर अवैध खनन की शिकायत लगातार मिल रही थी। डीएसपी हरोली अनिल पटियाल के नेतृत्व पुलिस और खनन विभाग की टीम ने रविवार रात को सिंगा में दबिश दी। इस मौके पर अवैध खनन में जुटी मशीनरी टीम को मिली। टीम ने मौके पर पाया कि एक स्टोन क्रशर के पास बड़ी ऑफलाइन मशीन द्वारा पहाड़ी पर खुदाई करके टिपर भरे जा रहे थे। पुलिस टीम को देखते ही मशीन चालक और अन्य वाहन चालक मौके से भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने जांच करने के बाद सभी वाहनों और मशीन को कब्जे में ले लिया। इसमें एक खुदाई करने वाली पोकलेन मशीन, दो टिपर एक ट्रैक्टर ट्रॉली, दो इलेक्ट्रिक जनरेटर, एक टैंकर और एक बड़ा छानना कब्जे में लिया। मौके पर टीम को बड़े स्तर पर अवैज्ञानिक तरीके से अवैध खनन हुआ मिला। वहीं, जसवीर सिंह ने बताया कि जमीन उनकी पुश्तैनी है और यह उन्होंने हरियाणा के तीन लोगों को लीज पर दी है। बता दें कि संतोषगढ़ में अवैध खनन को लेकर हाल ही में बड़ी कार्रवाई की गई है। करीब डेढ़ दर्जन से अधिक वाहनों को जब्त किया गया था। इस मामले में एसआईटी जांच पड़ताल कर रही है। उधर, पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने सोमवार दोपहर को घटनास्थल का दौरा किया और विभिन्न पहलुओं को लेकर जायजा लिया। बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। राजस्व व अन्य विभागों से खनन को लेकर रिपोर्ट ली जाएगी और अवैध खनन का पूरा पता लगाया जाएगा। मामले में नियमानुसार जांच चल रही है। पुलिस टीम ने बाथू के समीप स्वां नदी के पास अवैध खनन में जुटे वाहनों को जब्त किया। पुलिस ने मौके से एक पोकलेन और एक टिपर को जब्त किया। डीएसपी हरोली अनिल पटियाल का कहना है कि पुलिस द्वारा रविवार रात को विभिन्न स्थानों पर छापा मारकर खनन करने वाली मशीनें और वाहन जब्त किए हैं। मामले में कार्रवाई चल रही है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

हिमाचल प्रदेश

अध्यापक विद्यार्थियों की प्रतिभा को पहचान कर उन्हें निखारने का प्रयास करें- राजेश धर्माणी

युवा उत्सव में 70 कॉलेजों के विद्यार्थियों ने 10 विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में दिखाया अपने हुनर एवं जौहर का प्रदर्शन रोहित भदसाली। बिलासपुर 17 अक्टूबर – राजकीय कॉलेज बिलासपुर में हिमाचल प्रदेश महाविद्यालयों के युवा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

भाजपा दुआरा सरकार के खिलाफ हल्ला मचाना हार से हुई बुखलाहट का नतीजा

ऊना : जिला कांग्रेस के पुर्व प्रवक्ता जरनैल सनोली ने कहा कि भाजपा दुआरा शिमला व अन्य जगहों पर कांग्रेस सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन हिमाचल में हुई हार सेभाजपा बुखलाहट में आकर कर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हत्या और सबूत मिटाने के प्रयास का शिमला पुलिस ने किया मामला दर्ज : पीट-पीटकर हत्या कर वारदात के सबूत मिटाने के लिए आरोपियों ने व्यक्ति का शव जला दिया था

एएम नाथ। शिमला : गत सप्ताह एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर वारदात के सबूत मिटाने के लिए आरोपियों ने व्यक्ति का शव जला दिया। मृतक की मां की शिकायत पर पुलिस ने हत्या...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सुक्खू सरकार को कोर्ट में घसीटने की तैयारी : APMC एक्ट 2005 और लीगल मेट्रोलॉजी एक्ट 2009 यदि लागू नहीं किए गए तो उन्हें मजबूरन कोर्ट का रास्ता पड़ेगा अपनाना हरि चंद रोच ने कहा

शिमला: कोटगढ़ हॉर्टीकल्चर एंड एन्वायर्नमेंट सोसायटी ने बागवानी मंत्री को पत्र लिखकर APMC एक्ट 2005 और लीगल मेट्रोलॉजी एक्ट 2009 को उसकी मूल भावना के हिसाब से लागू करने की मांग की है। सोसायटी...
Translate »
error: Content is protected !!