मोहाली : मोहाली पुलिस ने बीती रात निलंबित एआईजी मालविंदर सिंह सिद्धू को जबरन वसूली के एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया है। एक दिन पहले ही वह जमानत पर बाहर आया था। सिद्धू के खिलाफ ताजा मामला फेज-1 पुलिस थाने में दर्ज किया गया है। पुलिस ने ताजा मामले में सिद्धू के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण की धारा 12 और उनके सहयोगी बलबीर सिंह के खिलाफ पीसी अधिनियम की धारा 7 और 7-ए भी जोड़ी है। सिद्धू दो दिन के पुलिस रिमांड पर है। शनिवार को मोहाली पुलिस ने इसी मामले में एक पत्रकार को नामजद कर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बाद दोपहर पत्रकार को मोहाली अदालत में पेश किया जहां अदालत ने उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
पत्रकार ने पहले ही बता दिया था कि पुलिस उसे झूठे मामले में गिरफ्तार करना चाहती है। इस संबंधी पत्रकार ने अदालत में याचिका दी थी जिस पर अदालत ने पत्रकार की गिरफ्तारी से पहले उसको 7 दिन का नोटिस देने की हिदायत दी थी। बीती शाम पत्रकार को पुलिस ने एक हफ्ते का नोटिस दिया था लेकिन बाद में रात के समय पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह गिरफ्तारी मार्च महीने में बर्खास्त एआईजी मालविंदर सिंह सिद्धू के खिलाफ दर्ज एक मामले में की है। निलंबित एआईजी के खिलाफ दर्ज होने वाला यह चौथा मामला है। उन पर पहले दो बार मोहाली पुलिस और एक बार पंजाब विजिलेंस ब्यूरो द्वारा मामला दर्ज किया गया था। पिछले मामले में सिद्धू की गिरफ्तारी के समय फेज 8 पुलिस ने उसके पास से एक एप्पल आईफोन और एक सोनी ऑडियो रिकॉर्डर बरामद किया था।