एएम नाथ। हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में ब्लाक समिति (बीडीसी) बैठकों में लगातार चार बार गैरहाजिर रहने पर लोक निर्माण विभाग के एसडीओ को पांच रुपये जुर्माना लगाया गया है।
हमीरपुर के विकास खंड अधिकारी सभागार में सोमवार को बीडीसी सदस्यों की त्रैमासिक बैठक में इस संबंध में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया।
प्रदेश में पांच रुपये जुर्माना का अनोखा मामला : प्रदेश में इस तरह अधिकारी पांच रुपये जुर्माना लगाने का यह अनोखा मामला सामने आया है। बीडीसी अध्यक्ष हरीश शर्मा ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि लोक निर्माण विभाग टौणी देवी डिवीजन के सहायक अभियंता नितेश कुमार को बीडीसी ने यह जुर्माना सुनाया लगाया गया है।