गढ़शंकर, 6 अक्तूबर: आज सिविल अस्पताल गढ़शंकर में सीनियर मेडिकल अधिकारी डॉक्टर रमन कुमार के नेतृत्व में विश्व बुजुर्ग सेहत संभाल दिवस मनाया गया। इस मौके संबोधित करते डॉ रमन कुमार ने बुजुर्ग लोगों को सेहत संभाल तथा खाने-पीने की वस्तुओं संबंधी जागरूक किया। उन्होंने उनको तरह-तरह की बीमारियों के लक्ष्ण संबंधी तथा सरकारी अस्पताल में बुजुर्ग लोगों को दी जा रही निशुल्क सेहत सुविधाओं संबंधी अवगत कराया। इस अवसर पर मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर राजेश परती व अन्य मेडिकल स्टाफ उपस्थित था।
फोटो: विश्व बुजुर्ग सेहत संभाल दिवस मौके बुजुर्गों को सेहत संबंधी जागरूक करते डॉक्टर रमन कुमार।