गढ़शंकर : सिविल अस्पताल गढ़शंकर में अस्पताल के कर्मी का अज्ञात चोर बाईक चोरी कर ले गया । जानकारी मुताबिक गढ़शंकर पुलिस को सतपाल पुत्र ज्वाला राम निवासी सदरपुर ने शिकायत दी कि आज सुबह उसने आपना बाईक (पीबी07बीए2135) घर से आकर स्टाफ की पार्किंग में खड़ा कर आप अंदर डयूटी पर चला । जब बाद दोपहर छुट्टी के बाद बाहर आया तो वहां पर बाइक नहीं थी । अज्ञात चोर उसका बाईक चुरा क्र ले गया था ।
सिविल अस्पताल गढ़शंकर से अस्पताल कर्मचारी की बाईक चोरी
Sep 15, 2023