सिविल अस्पताल में बनेगी इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब, डॉ. रवजोत सिंह ने किया शिलान्यास – अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं से लैस लैब होगी जनता के लिए बड़ी सुविधा: स्थानीय निकाय मंत्री

by

करीब 80 प्रकार के टेस्ट होंगे मुफ्त, अप्रैल के अंत तक बनकर तैयार होगी लैब, मेडिकल कॉलेज का काम जल्द होगा शुरू: ब्रम शंकर जिंपा

होशियारपुर, 25 नवंबर: पंजाब के स्थानीय निकाय और संसदीय मामलों के मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने आज सिविल अस्पताल में 1.25 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब का शिलान्यास करते हुए कहा कि यह लैब आने वाले अप्रैल के अंत तक बनकर तैयार होगी और जनता को बड़ी स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करेगी।

पंजाब सरकार की ओर से स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में सुधार के लिए ठोस कदमों के बारे में बताते हुए स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने कहा कि जल्द ही अस्पतालों में डॉक्टर, पैरामेडिकल और लैब स्टाफ की कमी को भी पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोगों को मानक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है, इसी कड़ी में इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब (आईपीएचएल) स्थापित की जा रही है, जहां करीब
80 प्रकार के विभिन्न टेस्टों की मुफ्त सुविधा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह लैब 100 लोगों के बैठने की क्षमता के साथ एयर कंडीशन्ड होगी, जहां उन्नत स्तर की मशीनरी लगाई जाएगी। इससे हर महीने 40 से 50 हजार टेस्ट मुफ्त में किए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि लैब में आईसीटीसी, आरएनटीसीपी, आरटी-पीसीआर, सीवीसी सहित लगभग 60 पैथोलॉजी और 20 माइक्रोबायोलॉजी से संबंधित टेस्ट की सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

स्थानीय सरकार मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि अस्पतालों में आवश्यक स्टाफ की कमी को पूरा करने के साथ-साथ बुनियादी ढांचे को और बेहतर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा मंगलवार को सिविल अस्पताल में 24 हाउस सर्जन और इंपैनल्ड डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं, ताकि लोगों को उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं सहजता से उपलब्ध कराई जा सकें।

होशियारपुर में बन रहे मेडिकल कॉलेज के संबंध में विधायक ब्रम शंकर जिंपा ने बताया कि इस प्रोजेक्ट की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और इसका काम जल्द ही शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार 2027 तक इस प्रोजेक्ट को पूरा कर जनता को समर्पित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी बताया कि सिविल अस्पताल में जल्द ही एक क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) स्थापित की जाएगी।

स्थानीय निकाय के चुनाव,दिसंबर में सारी प्रक्रिया होगी मुक्कमल

स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने पत्रकारों की ओर से पूछे एक सवाल के जवाब में कहा कि उपचुनावों के दौरान पंजाब की जनता ने आम आदमी पार्टी के विकास के एजेंडे पर विश्वास जताते हुए पार्टी को जीत दिलाई है। उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव की प्रक्रिया दिसंबर में पूरी कर ली जाएगी।

इस अवसर पर मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण सैनी, डिप्टी मेयर रंजीत चौधरी, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर राहुल चाबा, सिविल सर्जन डॉ. पवन शगोतरा, सहायक सिविल सर्जन डॉ. कमलेश, डिप्टी मेडिकल कमिश्नर डॉ. हरबंस कौर, डीआईओ डॉ. सीमा गर्ग, डीएफपीओ डॉ. अनीता, डीएचओ डॉ. जतिंदर भाटिया, एसएमओ डॉ. स्वाती और डॉ. कुलदीप सिंह भी उपस्थित थे।

You may also like

दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

8 घंटे चिता पर मां का शव : 2 बेटियां लड़ती रही डेड बीघा जमीन के टुकड़े के लिए

मथुरा : बेटियों ने मां के अंतिम संस्कार से पहले बेहद ही शर्मशार करने वाली हरकत कर डाली है। बेटियों ने संपत्ति बंटवारे को लेकर मां का अंतिम संस्कार रुकवा दिया। तीनों बेटियां इसके...
पंजाब

डीटीएफ द्वारा शिक्षक गुरिंदर सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की कड़ी निंदा

गढ़शंकर, 27 जुलाई: डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट पंजाब ने अध्यापक गुरिंदर सिंह पर चबबेवाल पुलिस द्वारा राजनीतिक दबाव में दर्ज किए गए पर्चे की कड़ी निंदा की है। डीटीएफ प्रदेश महासचिव मुकेश कुमार, जिला अध्यक्ष...
पंजाब

केजरीवाल की गिरफ्तारी का षड्यंत्र रचा जा रहा : इंडिया गठबंधन छोड़ने का दवाब बनाया जा रहा – हरपाल चीमा

 चंडीगढ़ :  आम आदमी पार्टी (आप) पर इंडिया गठबंधन छोड़ने का लगातार दबाव बनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के पीछे एक सोचे समझे षड़यंत्र के तहत...
पंजाब

खालिस्तान संगठन SFJ पर अगले 5 साल के लिए बढ़ेगा प्रतिबंध : 2019 में लगाया गया था पहली बार प्रतिबंध

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा SFJ और उसके संरक्षक गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ की गई जांच से मिले “नए सबूतों” का हवाला देते हुए गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम)...
error: Content is protected !!