सीआरपीएफ जलंधर ने एसटीएफसी कश्मीर को 3-1, बद्दो अकेडमी ने जेसीटी एफए को 3-2 और एफए पालदी ने आनंदपुर साहिब को पेनल्टी किक्स में 6-5 से हरा कर जीत की दर्ज

by

61वे ऑल इंडिया प्रिंसिपल हरभजन सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के चौथे दिन
गढ़शंकर, 18 फ़रवरी : श्री गुरु गोबिंद सिंह खालसा कालेज माहिलपुर के खेल स्टेडियम में प्रिंसिपल हरभजन सिंह सपोर्टिंग क्लब के प्रधान कुलवंत सिंह संघा की अगुवाई में कराए जा रहे 61वे ऑल इंडिया प्रिंसिपल हरभजन सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के चौथे तीन मुकाबले खेले गए। रविवार को खेले गए पहले मुकाबला एफए पालदी व आनंदपुर साहिब की टीमों के दरम्यान खेला गया। इस खेल में मुख्य अतिथि जीत सिंह खाबडा, हरदेव सिंह खाबडा, शविंदरजीत सिंह बैंस, दलजीत सिंह बैंस, रवी कुमार, सुखजिंदर गुरु, विष्णू व गुरदेव सिंह बल ने खिलाड़ियों के साथ बात करते हुए उन्हें खेल भावना से खेल को खेलने के लिए प्रेरित किया। इस खेल में तय समय पर दोनों टीमें बराबर रहने पर आखिर में पेनल्टी किक्स लगाई गई जिसमें एफए पालदी ने 6-5 से जीत हासिल की। दूसरा खेल बद्दो अकेडमी व जेसीटी एफए फगवाड़ा की टीमों के दरम्यान खेला गया। इस मुकाबले में पहले हाफ में एफए पालदी के खिलाड़ियों हर्षदीप ने पहला गोल 6वे मिनट पर दूसरा गोल मनप्रीत सिंह ने 37वे मिनट पर और विकास कुमार ने 39वे मिनट पर तीसरा गोल कर अपनी टीम को 3 गोल से बढ़त दिलवा दी जिसके बाद खेल रोमाचंक हो गया और जेसीटी एफ के खिलाड़ियों विजय कुमार ने 65वे मिनट पर और मंगल सिंह ने 71वे मिनट पर दूसरा गोल कर दिया लेकिन अंत मे यह मुकाबला बद्दो अकेडमी ने 3-2 से अपने नाम कर लिया। तीसरा खेल सीआरपीएफ जलंधर व एसटीएफसी कश्मीर की टीमों के दरम्यान खेला गया। इस खेल में मुख्य अतिथि मेजर हाजरा सिंह, जनरल परमजीत सिंह संघा ने खिलाड़ियों के साथ फुटबॉल के टिप्स सांझा किये। पहला गोल 46वे मिनट पर सीआरपीएफ के खिलाड़ी अमित गियान ने कर टीम को बढ़त दिलवा दी तो दूसरा गोल किया एसटीएफ कोलकाता के खिलाड़ी आर्य टागोए ने 53वे मिनट पर कर खेल को बराबरी पर ला दिया। खेल के 30वे मिनट पर सीआरपीएफ के खिलाड़ी मनजीत सिंह और राजिंदर कुमार ने 87वे मिनट पर कर टीम को 3-1 से जीत दिलवा दी। इस दौरान मास्टर बनींद्र सिंह, प्रिंसिपल खालसा कालेज डॉ परविंदर सिंह, बीएड कालेज प्रिंसिपल रोहन्ताश, इंज तरलोचन सिंह संधू, अमनदीप सिंह बैंस, बलजिंदर मान, सेवक सिंह बैंस, हरनंदन सिंह खाबड़ा, हरजीत सिंह बैंस, प्रो जेबी सेखों, गुरनाम सिंह बैंस, दलजीत सिंह यूके, परमजीत सिंह बैंस, बंत सिंह बैंस, दलजीत सिंह कनाडा, मलकीत सिंह नंगल ख़िलाड़िया व मोहन सिंह बैंस सहित भारी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे।
कैप्शन….
खिलाड़ियों के साथ यादगारी फोटो खिंचवाते हुए मुख्य अतिथि जीत सिंह खाबडा, हरदेव सिंह खाबडा, शविंदरजीत सिंह बैंस, दलजीत सिंह बैंस व क्लब प्रधान कुलवंत सिंह संघा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

खालसा दिवस और बैसाखी के पर्व को समर्पित महान गुरमित समागम 13 अप्रैल को : संत गुरचरण सिंह पंडवा

होशियारपुर /फगवाड़ा/दलजीत अजनोहा :  तप अस्थान निर्मल कुटिया छंबवाली पंडवा में खालसा साजना दिवस और बैसाखी के पर्व को समर्पित महान गुरमित समागम 13 अप्रैल को करवाया जाएगा इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए संत...
पंजाब

Dirty sewerage water near the

Regional dignitaries demanded immediate laying of sewerage Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/August 28 : Due to lack of drainage of sewerage water on the road leading to DM Senior Secondary School and Sutlej Hospital and Life Line...
पंजाब

हादसों के लिए जिम्मेवार विभागों व व्यक्तियों को पता लगाने के लिए कमेटी गठित : कमेटी हादसे रोकने के लिए कदम उठाने के सुझाव भी देगी

गढ़शंकर । जिलाधीश होशियारपुर दुआरा चरण छों गंगा श्री गुरु रविदास महाराज व तप अस्थान श्री गुरु रविदास दास महाराज, श्री खुरालगढ़ साहिब के निकटवर्ती क्षेत्रों में हुए हादसों होने के कारणों व इसके...
Translate »
error: Content is protected !!