61वे ऑल इंडिया प्रिंसिपल हरभजन सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के चौथे दिन
गढ़शंकर, 18 फ़रवरी : श्री गुरु गोबिंद सिंह खालसा कालेज माहिलपुर के खेल स्टेडियम में प्रिंसिपल हरभजन सिंह सपोर्टिंग क्लब के प्रधान कुलवंत सिंह संघा की अगुवाई में कराए जा रहे 61वे ऑल इंडिया प्रिंसिपल हरभजन सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के चौथे तीन मुकाबले खेले गए। रविवार को खेले गए पहले मुकाबला एफए पालदी व आनंदपुर साहिब की टीमों के दरम्यान खेला गया। इस खेल में मुख्य अतिथि जीत सिंह खाबडा, हरदेव सिंह खाबडा, शविंदरजीत सिंह बैंस, दलजीत सिंह बैंस, रवी कुमार, सुखजिंदर गुरु, विष्णू व गुरदेव सिंह बल ने खिलाड़ियों के साथ बात करते हुए उन्हें खेल भावना से खेल को खेलने के लिए प्रेरित किया। इस खेल में तय समय पर दोनों टीमें बराबर रहने पर आखिर में पेनल्टी किक्स लगाई गई जिसमें एफए पालदी ने 6-5 से जीत हासिल की। दूसरा खेल बद्दो अकेडमी व जेसीटी एफए फगवाड़ा की टीमों के दरम्यान खेला गया। इस मुकाबले में पहले हाफ में एफए पालदी के खिलाड़ियों हर्षदीप ने पहला गोल 6वे मिनट पर दूसरा गोल मनप्रीत सिंह ने 37वे मिनट पर और विकास कुमार ने 39वे मिनट पर तीसरा गोल कर अपनी टीम को 3 गोल से बढ़त दिलवा दी जिसके बाद खेल रोमाचंक हो गया और जेसीटी एफ के खिलाड़ियों विजय कुमार ने 65वे मिनट पर और मंगल सिंह ने 71वे मिनट पर दूसरा गोल कर दिया लेकिन अंत मे यह मुकाबला बद्दो अकेडमी ने 3-2 से अपने नाम कर लिया। तीसरा खेल सीआरपीएफ जलंधर व एसटीएफसी कश्मीर की टीमों के दरम्यान खेला गया। इस खेल में मुख्य अतिथि मेजर हाजरा सिंह, जनरल परमजीत सिंह संघा ने खिलाड़ियों के साथ फुटबॉल के टिप्स सांझा किये। पहला गोल 46वे मिनट पर सीआरपीएफ के खिलाड़ी अमित गियान ने कर टीम को बढ़त दिलवा दी तो दूसरा गोल किया एसटीएफ कोलकाता के खिलाड़ी आर्य टागोए ने 53वे मिनट पर कर खेल को बराबरी पर ला दिया। खेल के 30वे मिनट पर सीआरपीएफ के खिलाड़ी मनजीत सिंह और राजिंदर कुमार ने 87वे मिनट पर कर टीम को 3-1 से जीत दिलवा दी। इस दौरान मास्टर बनींद्र सिंह, प्रिंसिपल खालसा कालेज डॉ परविंदर सिंह, बीएड कालेज प्रिंसिपल रोहन्ताश, इंज तरलोचन सिंह संधू, अमनदीप सिंह बैंस, बलजिंदर मान, सेवक सिंह बैंस, हरनंदन सिंह खाबड़ा, हरजीत सिंह बैंस, प्रो जेबी सेखों, गुरनाम सिंह बैंस, दलजीत सिंह यूके, परमजीत सिंह बैंस, बंत सिंह बैंस, दलजीत सिंह कनाडा, मलकीत सिंह नंगल ख़िलाड़िया व मोहन सिंह बैंस सहित भारी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे।
कैप्शन….
खिलाड़ियों के साथ यादगारी फोटो खिंचवाते हुए मुख्य अतिथि जीत सिंह खाबडा, हरदेव सिंह खाबडा, शविंदरजीत सिंह बैंस, दलजीत सिंह बैंस व क्लब प्रधान कुलवंत सिंह संघा।