गढ़शंकर, 27 सितंबर: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बोड़ा में ब्लॉक नोडल अधिकारी कृपाल सिंह के नेतृत्व में मंजीत सिंह स्कूल प्रभारी के सहयोग से सीईपी प्रोजेक्ट तहत ब्लॉक गढ़शंकर-2 के विज्ञान शिक्षकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण के दौरान ब्लॉक रिसोर्स कोऑर्डिनेटर राम सरूप एवं ब्लॉक रिसोर्स कोऑर्डिनेटर अनुपम कुमार शर्मा तथा ब्लॉक रिसोर्स पर्सन शक्ति प्रसाद ने विद्यार्थियों की क्षमता बढ़ाने की योजना के तहत प्रशिक्षण दिया।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रत्येक शुक्रवार को प्रैक्टिस शीट जारी कर पंद्रह दिनों तक प्रैक्टिस टेस्ट लेने के बाद परिणाम का विश्लेषण कैसे करें, इसकी जानकारी दी गई। शिक्षकों को कमजोर विद्यार्थियों को ऊपर उठाने के लिए अपने स्तर पर योग्यता के आधार पर प्रश्न तैयार करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस प्रशिक्षण के दौरान विज्ञान शिक्षकों में सुनीता बाला, कंचनवाला, ज्योति शर्मा, सीमा कुमारी, श्रिया विज, प्रिया भारद्वाज, तेजपाल, संजीव कुमार, सुभाष चंद्र, जतिंदर कुमार, पवन कुमार, हरिंदर सिंह, रूपिंदर सिंह ने भाग लिया।